जिला कलक्टर नमित मेहता ने शाहजी का चौक भैरूघाट स्थित क्षतिग्रस्त घरों व सम्पूर्ण क्षेत्र का किया निरीक्षण

तकनीकी विशेषज्ञों से प्रभावी सर्वे करवा तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने एवं क्षतिग्रस्त घरों के परिवारों को सुरक्षित जगह शिफ्ट करने के दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने शुक्रवार सुबह शाहजी का चौक भैरूघाट पाली में सोमवार 16 जनवरी को क्षतिग्रस्त हुए घरों व संपूर्ण क्षेत्र का निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के पश्चात जिला कलक्टर ने नगर परिषद ,यूआईटी ,पीडब्ल्यूडी व पीएचईडी के संयुक्त रूप से तकनीकी टीम का गठन कर जोधपुर के तकनीकी विशेषज्ञों के साथ समन्वय रखते हुए तत्काल प्रभाव से प्रभावी व बारीकी से सर्वे कराने के निर्देश दिए ।

श्री मेहता ने कहा कि तकनीकी विशेषज्ञ द्वारा करवाये जाने वाला सर्वे माइनर व मेजर क्षतिग्रस्त दो भागो में करवाया जाए एवं तत्काल प्रभाव से सर्वे की रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें ।

उन्होंने क्षतिग्रस्त हुए मकानो में निवासरत परिवारों को अन्यत्र सुरक्षित जगह पर शिफ्ट करने की जानकारी ली एवं कहा कि सर्वे में क्षतिग्रस्त पाये जाने वाले अन्य मकानों के परिवारों को भी तत्काल प्रभाव से सुरक्षित जगह पर शिफ्ट करें ।

जिला कलक्टर के निर्देश पर संबंधित क्षेत्र में नगर परिषद द्वारा बैरिकेडिंग करवाई गई है ।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग श्री जब्बर सिंह, नगर विकास न्यास के सचिव श्री वीरेंद्र सिंह चौधरी, पाली उपखंड अधिकारी श्री ललित गोयल ,नगर परिषद आयुक्त श्रीमती अभिलाषा सिंह ,पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन श्री दिलीप परिहार व पीएचईडी के एक्सईएन श्री कानसिंह, पार्षद श्री राकेश भाटी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।