विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि सोमवार को शहीद दिवस के रूप में मनाई गई महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति पाली एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में गांधी मूर्ति सर्कल पर पुष्पांजलि सभा हुई।
गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक श्री केवलचन्द गुलेच्छा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन श्री चंद्रभानसिंह भाटी, एडीएम सिलिंग श्री जब्बरसिंह, उपखण्ड अधिकारी श्री ललित गोयल सहित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, विद्यार्थियों एवं आमजन ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। रामधुन का गायन किया गया तथा दो मिनट का मौन रख बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान नगरपरिषद आयुक्त श्रीमती अभिलाषासिंह, समाजसेवी श्री महावीरसिंह सुकरलाई, श्री अज़ीज़ दर्द, जीवराज बोराणा, श्री भूराराम सिरवी, श्री मांगीलाल गांधी, श्री प्रदीप हिंगड़, पार्षद श्री मोटू भाई, पार्षद श्री भँवर राव, पार्षद एवं गांधी दर्शन समिति के ब्लॉक संयोजक आमीन अली रंगरेज़, श्री राजू सोलंकी, श्री प्रकाश चौधरी, श्री मेहबूब टी, पार्षद श्री सन्तोखसिंह बाजवा, श्री हाजी बाबू भाई गोरी, श्री रघुनाथ सिंह मंडली, श्री रिखब जैन, श्री राजेन्द्र मेघवाल, श्री अशोक गौड़, श्री गोरधन प्रजापत, श्री बाबू भाई कीर, श्री जगदीश प्रजापत, धनराज आर्य, श्रीमती जन्नत खोखर, श्री दिनेश दवे, श्री कमरुद्दीन पठान, श्री इब्राहिम शाह आदि मौजूद है।