जिला कलेक्टर ने किया राउप्रावि धंधेड़ी का निरीक्षण
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। सोजत प्रवास के दौरान जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धंधेड़ी पहुंचे। यहां उन्होंने कक्षा कक्षों में पहुंच कर बच्चों से संवाद किया। जिला कलेक्टर को अपने बीच पाकर बच्चे फुले नहीं समा रहे थे। बच्चों ने कलेक्टर सर् के सवालों का खुल कर जवाब दिया। कलेक्टर कक्षा 6 में पहुंचे। उस समय बच्चे सामाजिक विज्ञान में भुस्थलीय स्वरुपों का अध्ययन कर रहे थे। कलेक्टर श्री मेहता ने बच्चों से भुस्थलीय स्वरूपों के प्रकारों के बारे में पूछा। साथ ही स्वयं ब्लैकबोर्ड पर नक्शा बनाकर बच्चों को समझाया। उन्होंने विषयाध्यापकों को भी नक्शे आदि के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने के निर्देश दिए। कक्षा 7 में पहुंचकर भी कलेक्टर ने अध्ययन की जानकारी ली। अध्यापिका को बच्चों के अभिभावक के मोबाइल पर विषय से जुड़ी ऑडियो विजुअल सहायक सामग्री भेजने के निर्देश दिए, ताकि बच्चे सम्बंधित टॉपिक की अतिरिक्त जानकारी हासिल कर सकें। कलेक्टर ने विद्यालय में मिड डे मील, बाल गोपाल योजना में दूध वितरण, यूनिफॉर्म वितरण आदि की भी जानकारी ली। इस दौरान विभागीय अधिकारीगण एवं शिक्षक गण मौजूद रहे।
हर स्कूल में बच्चों के पढ़ने के लिए हों अखबार
जिला कलेक्टर श्री मेहता ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर विद्यालय में हिंदी और अंग्रेजी अखबार बच्चों के पढ़ने के लिए आवश्यक रूप से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अखबार पढ़ने से बच्चे अपडेट रहेंगे।
खेलो पाली में निर्माणाधीन स्टेडियम का निरीक्षण
राउप्रावि धंधेड़ी में जिला कलेक्टर ने खेलो पाली अभियान के तहत निर्माणधीन खेल स्टेडियम का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विकास अधिकारी सुनीता परिहार सहित सभी संबंधितों को स्टेडियम का कार्य त्वरित गति से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।