राजकीय विद्यालयों का सघन निरीक्षण : अधिकारियों ने लिया 300 से ज्यादा स्कूल का जायजा

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता के निर्देशन में शुक्रवार को जिले भर के राजकीय विद्यालयों का सघन निरीक्षण किया गया। जिला स्तरीय अधिकारियों सहित उपखण्ड व ब्लॉक स्तर पर भी स्कूलों का निरीक्षण किया गया। जिला कलेक्टर श्री मेहता ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निरीक्षण के लिए विद्यालय आवंटित करते हुए मिड-डे-मील, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेकर निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए थे।

इसके तहत शुक्रवार को जिला स्तरीय अधिकारियों ने आवंटित विद्यालय तथा सभी उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदार, विकास अधिकारी तथा मुख्य ब्लाक शिक्षाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के 3-3 विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान मिड डे मील की गुणवत्ता, नियमितता और उपलब्ध संसाधनों, दस्तावेजो आदि की जांच की। वहीं बाल गोपाल योजना में बच्चों को दिए जा रहे दूध की गुणवत्ता, लाभार्थियों की औसत संख्या आदि तथा यूनिफॉर्म वितरण तथा उनके उपयोग की पड़ताल की।