हवाई यात्रा कर लौटी बेटियां, जिला कलेक्टर नमित मेहता का जताया आभार : जिला कलेक्टर ने बेटियों से जाने अनुभव

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता की पहल पर निःशुल्क हवाई सफर पर जयपुर गई 10 मेधावी बेटियां मंगलवार अपरान्ह पाली लौटी। कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलेक्टर ने बेटियों से मुलाकात कर उनसे यात्रा के अनुभव जाने। बेटियों ने एक स्वर में जिला कलेक्टर का आभार व्यक्त किया। इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक श्रीमती अंकिता राजपुरोहित, अध्यापिका श्रीमती रोमा जोशी सहित बालिकाओं के अभिभावक उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि कलेक्टर श्री मेहता की पहल पर महिला अधिकारिता विभाग के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत 10वी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 10 मेधावी छात्राओं को जोधपुर से जयपुर तक निःशुल्क हवाई सफर कराया गया। साथ ही जयपुर में मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव से शिष्टाचार भेंट कराई। वहीं जयपुर के ऐतिहासिक एवं दर्शनीय स्थलों के भ्रमण कराया गया।

Exclusive interview of Lokesh Sharma, OSD, CM Rajasthan with Vinay Express

बेटियां बोली, मुख्यमंत्री जी से मिलना सबसे अच्छा अनुभव

जिला कलेक्टर श्री मेहता ने बेटियों से संवाद करते हुए उनसे हवाई यात्रा और जयपुर भ्रमण के अनुभव पूछे। सभी बालिकाओं ने कहा कि यह सफर उन्हें जीवन पर याद रहेगा और प्रेरित करता रहेगा। यात्रा के सबसे अच्छे अनुभव के बारे में पूछने पर बेटियों ने कहा कि मुख्यमंत्री जी से मिलना सबसे सुखद और यादगार अनुभव रहा।

लक्ष्य प्राप्ति के लिए ईमानदारी से करें परिश्रम

बालिकाओं को प्रेरित करते हुए जिला कलेक्टर श्री मेहता ने कहा कि अपने पढ़ाई के क्रम को टूटने नहीं देवें। लक्ष्य प्राप्ति के लिए ईमानदारी से परिश्रम करें। उन्होंने बेटियों के अभिभावकों से भी बच्चियों को बेहतर से बेहतर शिक्षा दिलाने का आह्वान किया।