जिला कलक्टर नमित मेहता की मानवीय पहल : सड़क पर बैठे मरीज को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुडवाने के लिए दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली।  जिला कलक्टर नमित मेहता ने कलेक्ट्रेट ऑफिस परिसर में राजीव गांधी सेवा केन्द्र के पास सड़क पर बैठे ग्राम पंचायत बोमादड़ा के सदावास निवासी शंकरलाल के बिमारी की जानकारी लेकर उसे चिरंजीवी योजना से जोडकर मुफ्त ईलाज के निर्देश दिए।


जिला कलक्टर ने शनिवार को ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की वीसी लेकर बाहर निकले तो सड़क पर फरियादी को देखा हालचाल पूछने पर शंकरलाल ने अपने जबडे व होट पर घाव बताए जिसे देखकर सभी अधिकारी विचलित हो गए।

जिला कलक्टर ने तुरंत बांगड अस्पताल के पीएमओ डॉ रफीक कुरैशी एवं उप निदेशक डीओआईटी राजेश चौधरी को बुलाकर बिमार व्यक्ति को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से जोड़कर निःशुल्क ईलाज कराने के निर्देश दिए। जिस पर सदावास निवासी शंकरलाल पुत्र मगाराम जाति नायक उम्र 42 वर्ष ने आभार ज्ञापित किया। उन्होंने शंकरलाल को मोबाईल नम्बर उपलब्ध कराते हुए कहा कि सायं तक इलाज शुरू न हो तो बताए।

उन्होंने अधिकारियों को तुरंत जन आधार व चिरंजीवी योजना में पंजीबद्ध करने के निर्देश दिए। शंकरलाल को मुंह का केंसर प्रतीत होने की जानकारी डॉक्टर ने दी है। जिला कलक्टर ने तुरंत निर्णय व बिमार की सहायता करने की सभी मौजूदा लोगो ने सराहा।