विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता की अध्यक्षता में सोमवार, 10 अप्रैल को प्रातः 10:30 जिला परिषद सभागार में आयोजित की जाएगी। जिला परिषद संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार श्री ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए वर्ष 2023-24 में कृषि बजट के तहत कृषि, उद्यान, कृषि व ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, जल संसाधन, ऊर्जा, सहकारिता, पशुपालन एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की गतिविधियों पर कार्यशाला आयोजित होगी।