विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। राजस्थान दिवस सांस्कृतिक संध्या में 30 मार्च को नौशाद अली कावा सहित कई अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय फनकार अपनी आकर्षक एवं लोकलुभावन प्रस्तुति देंगे।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि राजस्थान दिवस 30 मार्च को जिले में मनाया जाएगा। राजस्थान दिवस की शुरूआत 30 मार्च को प्रातः 7 बजे मैराथन दौड़ से होगी। मैराथन दौड़ कलेक्ट्रेट कार्यालय से शुरू होगी जो शहर के मुख्य मार्गो से गुजरेगी। कलेक्ट्रट से बांगड महाविद्यालय, ज्योतिबा फूले सर्किल, बजरंग बाग, पुष्प जैन स्मारक, गांधी मूर्ति, अम्बेडकर सर्किल एवं सूरजपोल होते हुए कलेक्ट्रेट आकर समाप्त होगी। इस दौड में खिलाड़ी, नेहरू युवा केन्द्र कार्यकर्ता, स्काउट गाईड, एनएसएस, पुलिस, छात्र-छात्राएं के अलावा स्थानीय नागरिक शामिल होंगे। इसी क्रम में बुधवार को प्रातः 10 बजे सांय 5 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर में विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न विभागों की प्रगति को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा। लाखोटिया गार्डन में रंगोली व दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा। प्रदर्शनी स्थल व लाखोटिया उद्यान में भी रंगोली बनाई जाएगी। राजस्थान दिवस के अवसर पर पाली जिले के पर्यटन स्थल पर लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। शहर के मुख्य चौराहों, सरकारी भवन व ईमारतों को रंग बिरंगी लाईटिंग से सजाया जाएगा। राजस्थान दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन की जिम्मेदारी नगर विकास न्यास के सचिव वीरेन्द्रसिंह चौधरी को सौंपी गई है। सरकारी विभागों के अधिकारी विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
सांस्कृतिक संध्या – राजस्थान दिवस पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन 30 मार्च को सायं 7 बजे लाखोटिया उद्यान रंगमंच में किया जाएगा जिसमें ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा आर्कषक प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में इण्डियन आईडल नौशाद अली कावा अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही पादरला की धरमीबाई कामड तेरहताली नृत्य, बाड़मेर के गौतम परमार, निवाई के कृष्णा शर्मा कच्छी घोडी, बाडमेर के पुष्कर प्रदीप, जोधपुर के पारसनाथ कलाबेलिया अपना सांस्कृतिक कार्यक्रम व गायन प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा स्थानीय विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। राजस्थान दिवस मनाने के लिए पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है।