विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन गांवों के संग शिविरों में ग्रामीणों के अटके हुए कामों का हाथों हाथ निस्तारण हो रहा है। पाली जिले के बाली उपखण्ड क्षेत्र के कोट बालियान गांव में आयोजित शिविर में एक 96 वर्षीया बुजुर्ग महिला की रूकी हुई सामाजिक सुरक्षा पेंशन दोबारा शुरू होने से महिला के चेहरे पर खुशी की लहर दौड गई।
हुआ यूं कि कोट बालियान निवासी 96 वर्षीया वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थी पेपीबाई पत्नी चतराराम चौधरी गांव में आयोजित महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग शिविर में पहुंची। उसने शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी श्रीमती धायगुडे स्नेहल नाना को अवगत कराया कि उसकी पेंशन पिछले चार माह से बंद है। इस पर उपखण्ड अधिकारी ने वस्तुस्थिति की जानकारी ली तो पाया कि फिंगर प्रिंट नहीं आने से भौतिक सत्यापन नहीं हो पाया है, इसलिए पेंशन रूक गई हैं। उपखण्ड अधिकारी ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्मिकों को शिविर स्थल पर ही समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए। इस पर विभागीय कार्मिकों ने मौके पर ही राजस्थान सोशल पेंशन एप के माध्यम से पेपीबाई का भौतिक सत्यापन कर राहत दी। जैसे ही महिला को अवगत कराया कि अब उसकी पेंशन वापस शुरू हो जाएगी, तो उसका चेहरा खुशी से चमक उठा तथा राज्य सरकार, जिला प्रशासन, उपखण्ड अधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित किया।