वर्ष के तृतीय त्रैमास में आयोजित हुई जिला विधिक चेतना समिति की बैठक

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार पाली जिला न्यायक्षेत्र में जिला विधिक चेतना समिति का गठन दो वर्ष के लिए किया गया हैं। माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पाली श्री एम आर सुथार के निर्देशानुसार वर्ष 2023 में तृतीय त्रैमास में मंगलवार को देवेन्द्र सिंह भाटी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पाली की अध्यक्षता में जिला विधिक चेतना समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

प्राधिकरण के सचिव श्री भाटी ने बताया कि उक्त बैठक में पाली जिले में आयोजित किये जा रहे विधिक जागरूकता कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। समिति द्वारा आगामी त्रै-मास में भी एक्शन प्लान के अनुरूप अधिकाधिक संख्या में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने व उनका अधिक-से-अधिक प्रचार-प्रसार किए जाने पर जोर दिया गया। समिति के सदस्यों से विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया कि आगामी त्रै-मास में एक्शन प्लान के अनुरूप आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का आयोजन शहरी क्षेत्रों के अतिरिक्त दूर-दराज के ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्रों में भी किए जायेगें। एक्शन प्लान में दिए गए विषयों के साथ-साथ पाली जिले में एल्कोहल एवं अन्य मादक पदार्थों, समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों यथा बाल-विवाह, मृत्युभोज, दहेज तथा बालश्रम पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें साथ ही बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिये जाने हेतु कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रमों में आमजन को जागरूक करने हेतु विभिन्न विधिक सेवा कार्यक्रमों यथा लोक अदालत, निःशुल्क विधिक सहायता, पीड़ित प्रतिकर स्कीम के साथ-साथ सामाजिक कुरीतियों के संबंध में भी पेम्पलेट छपवाए जाकर वितरित किए जाएगें।

बैठक में श्री धीरेन्द्रसिंह राजपुरोहित, अध्यक्ष, बार एसोसिएशन, पाली, श्री जयेश पंड्या अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी, पाली, श्री के एम शर्मा, समाजसेवी, श्री कानाराम सोलंकी, श्री अर्जुन कुमार राठौड, श्रीमती वीराली मुथा, श्री सुरेश राणा, अधिवक्ता, पाली उपस्थित रहें।
फोटो केप्षन 01 –