स्वीप कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय मतदाता सूची पठन का विशेष कार्य योजना की देंगे जानकारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। विधानसभा आम चुनाव कि सफल क्रियान्वयन को लेकर स्वीप कार्यक्रम मे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार से दो दिवसीय मतदाता सूची पठन का विशेष कार्य योजना के तहत बीएलओ घर घर जाकर प्रत्येक मतदाता को सूची की जानकारी देंगे।

कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा को लेकर सोमवार को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पाली एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट अशोक कुमार विश्नोई ने पंचायत समिति हॉल परिसर मे पाली विधानसभा के सेक्टर आफिसर ,सुपरवाईजर एवं बूथ लेवल अधिकारियो को प्रशिक्षण दिया। ईआरओ विश्नोई ने बताया कि निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2023 मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अंतिम तारीख 27 अक्टूबर निर्धारित की गई अतरू जिस व्यक्ति ने 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है वो नियत तिथि तक मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते है। सभी व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम चेक करने के लिए वोटर हेल्पलाइन ऐप का उपयोग कर सकते हैं इस ऐप को प्ले स्टोर या एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है इस ऐप के द्वारा मतदाता पहचान पत्र ,क्रमांक ,बार कोड या क्यूआर कोड अथवा व्यक्तिगत विवरण दर्ज कर मतदाता सूची में नाम ढूंढ सकते हैं इसके साथ ही मतदान केंद्र और मतदान का क्रमांक की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है अगर किसी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में नहीं है तो वह अविलम्ब संबंधित ईआरओ से संपर्क कर मतदाता सूची में नाम जुड़वाए । सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जितेन्द्र बबेरवाल ने संकल्प पत्र भरवाना, बूथ स्तरीय टीम,जागो टोली, मिषन 75 प्रतिशत मतदान,बूथ लेवल प्लान, आदि के बारे मे जानाकरी दी। इस मोके पर सहायक विकास अधिकारी मनोज कुमार भाटी, प्रकाश चन्द्र सिंघाडिया,अनिल नामा, ललित कुमार दवे, मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह परिहार , धन्नाराम चौहान,दिलदार बक्ष, सुखेदव देवल, मुकेश मेवाडा, संजय भटनागर, खीमाराम,वीरभद्र सिंह राठौड,चंदन दिवाकर रामलाल मानपुरा समेत चुनाव शाखा से जुडे कार्मिक मौजूद रहेंगेे।