आवश्यक सेवाओं से जुड़े कार्मिक 19-21 नवंबर को अपनी संबंधित विधानसभा के पीवीसी केंद्र पर कर सकेंगे मतदान

विनय एक्सप्रेस सामचार, पाली। विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत आवश्यक सेवाओं से जुड़े कार्मिक जो मतदान दिन पर अनुपस्थित रहने वाले हैं वे 19 से 21 नवंबर तक अपने संबंधित विधानसभा क्षेत्र के पीवीसी केंद्र पर जाकर मतदान कर सकेंगे। इस हेतु पूर्व में आवश्यक सेवाओं से जुड़े सभी कार्मिकों के 12-डी के आवेदन भी लिए जा चुके है।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नमित मेहता ने बताया कि आवश्यक सेवाओं पर तैनात अनुपस्थित मतदाता उसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर के पीवीसी में मतदान करेंगे जहाँ वे मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं। जो भी कार्मिक मतदान के लिए जाना चाहते है उन्हें अनुमति भी प्रदान की जाएगी। इस संबंध में पदस्थापन जिले द्वारा नोडल अधिकारियों के माध्यम से आवश्यक सेवा वाले मतदाताओं को दिनांक 18 नवंबर तक सूचना भिजवा दी जाएगी तथा उक्त कार्मिक 19 से 21 नवंबर तक पीवीसी पर मतदान कर सकेंगे।