विकसित भारत संकल्प यात्रा :  उपखण्ड व ब्लॉक लेवल की वी सी का आयोजन, जिला कलक्टर नमित मेहता ने प्रगति लाने व प्रभावी मोनिटरिंग करने के निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली।विकसित भारत संकल्प यात्रा में आमजन को लाभान्वित करने वाली विभिन्न योजनाओं में प्रगति लाने के संबंध में आज बुधवार को कलक्टर कार्यालय के वी सी रूम में जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने जिला स्तरीय अधिकारियों व ऊपखण्ड व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियो के साथ वीसी ली और इसमें लक्ष्यानुरूप प्रगति लाने व मोनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री मेहता ने आयोजित हो रहे कैम्प्स में विभिन योजनाओ में अटल पेशन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जन धन खाते खुलवाने,कैम्प में आमजन की भागिदारी ,मेरी कहानी मेरी जुबानी के वीडिओ के लिए, संकल्प प्रतिज्ञा दिलवाने 15 से 29 आयुवर्ग में ,सीडीईओ को व टी बीस्क्रिनिंग, उज्जवला गेस कनेक्शन की प्रगति आदि के बारे में समीक्षा कर आवशगक निर्देश दिए।

इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,अटल पेंशन,जीवन ज्योति बीमा योजना, में जिले की प्रगति को स्टेट एवरेज से आगे लाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस कार्य मे सजग रहकर कार्य करने व ढीलाई बरतने वाले कार्मिको पर आवश्यकता पड़ने पर कार्रवाई के लिए कहा।

आयोजित वीसी में उन्होंने प्रत्येक उपखंड व ब्लॉक के अधिकारियों से चर्चा कर निर्देश दिए।आयोजित वी सी में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ राजेश गोयल, एडीएम सीलिंग जबर सिंह, सीईओ जिला परिषद श्रीमती दीप्ति शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद व संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।