विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिले में गर्मी के मौसम के दौरान पेयजल आपूर्ति व पशुओं के लिए चारे की वर्तमान स्थिति जानने के लिए जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने समस्त अधिकारियों को जिले की ग्राम पंचायतों के भ्रमण के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर के निर्देशानुसार शनिवार को जिले के समस्त उपखंड व विकास अधिकारी , तहसीलदार व नायब तहसीलदार ने स्वयं के उपखण्ड क्षेत्रों की ग्राम पंचायतों व गोशालाओं का भ्रमण किया । जहां उन्होंने पेयजल आपूर्ति के मुख्य स्त्रोत, पेयजल परिवहन, आपूर्ति का अंतराल व वैकल्पिक स्त्रोत आदि की जानकारी ली।
इस अवसर पर अधिकारियों ने गौशाला का भी निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं, पशुओं के लिए चारे व पानी की उपलब्धता की जानकारी ली।
जिला कलक्टर ने कहा कि निरीक्षण/भ्रमण का मुख्य उद्देश्य जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति व पशुओं के लिए चारे की वर्तमान स्थिति का पता लगाकर उचित निवारण करना है।
शेष रही ग्राम पंचायतों का भी निरीक्षण ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भूअभिलेख निरीक्षक व पटवारी द्वारा शनिवार , 30 अप्रैल को ही किया जाएगा।