पेयजल, विद्युत, अवैध खनन सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागो के कार्यों की समीक्षा की
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने कहा कि समस्त राजस्व अधिकारी राजस्व से जुड़े भू-रूपांतरण सहित विभिन्न लंबित प्रकरणों का जल्द निस्तारण करें । जिला कलक्टर शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में जिले के राजस्व व समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे ।
उन्होंने पेयजल सप्लाई आपूर्ति की जानकारी लेते हुए कहां कि समस्त अधिकारीगण जिले में नए पेयजल स्त्रोतों एवं बंद पड़े ट्यूबवेल व हेंडपंप की जानकारी प्राप्त करे जिससे कि नए पेयजल स्त्रोतों को मुख्य सप्लाई सिस्टम से जोड़ा जाए ।
जिला कलक्टर ने चारा डिपो के प्रस्ताव बनाकर उन्हें जल्द फंक्शनल करने एवं जिले की समस्त गौशालाओं में पर्याप्त मात्रा में चारे व पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।
उन्होंने अवैध खनन व परिवहन को सख्ती से रोकने ,जिले में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रखने, संपर्क पोर्टल के लंबित प्रकरणों के जल्द निस्तारण करने एवं राज्य सरकार के विभिन्न फ्लैगशिप व जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्रता रखने वाले आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने के निर्देश दिए ।
टेलीकॉम संबंधी प्रकरणों की जानकारी लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
उन्होंने टेलीकॉम संबंधी प्रकरणों की जानकारी लेकर उन्हें जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए । इस अवसर पर टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधियों व अधिकारियों से चर्चा की ।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चंद्रभान सिंह भाटी , जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वीरेंद्र सिंह चौधरी सहित जिले के समस्त उपखंड अधिकारी, विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी एवं राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारीगण मौजूद रहे ।