शिक्षक संघ के पदाधिकारियो ने संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा को सौपा ज्ञापन

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। राजस्थान समग्र शिक्षक संघ के पदाधिकारियो ने शिक्षकों एवं कार्मिकों की समस्याओ के निराकरण की मांग को लेकर मंगलवार को संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा मंडल पाली श्याम सुंदर सोलंकी को ज्ञापन सौपा।


संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. उदय सिंह डिगार ने बताया कि शिक्षकों के पदोन्नति को लेकर टीएसपी एवं नॉन टीएसपी के तृतीय श्रेणी अध्यापकों को कई वर्षों से पदोन्नति का इंतजार है ,अतः कार्मिक विभाग के परिपत्र के क्रम में अति शीघ्र अध्यापकों की पदोन्नति करवाने तथा प्रबोधकों की पदोन्नति में हो रहे विलंब को लेकर संपूर्ण मामले की जानकारी दी। वही सिरोही जिले मैं सेटअप परिवर्तन की धांधली एवं प्रबोधक पदोन्नति में भेदभाव के संपूर्ण मामले को विस्तृत से प्रस्तुत किया । संयुक्त निदेशक ने समग्र शिक्षक संघ के तीनों ही मागो पर उचित कार्रवाई कर संगठन को अवगत करवाने का भरोसा दिलवाया । इस दौरान पाली जिला अध्यक्ष ईश्वरसिंह आशापुरा, जिला मंत्री मधुसूदन आढा, प्रवीण कुमार बैरवा, महिपाल सिंह देवड़ा एकीकृत कर्मचारी महासंघ के पाली जिला अध्यक्ष जयनारायण कडैचा, नंदकिशोर शर्मा समेत कई कार्मिक प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे ।