जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने रोहट क्षेत्र के निम्बला हाईडेंट का किया निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने रविवार को पेयजल समस्या के निवारण के लिए निम्बला क्षेत्र का निरीक्षण किया । उन्होंने निरीक्षण कर जलदाय विभाग के अधिकारियों को जल्दी पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
 
जिला कलक्टर ने कहा कि रोहट से दस किलोमीटर दूर निम्बला में पानी व्यवस्था के लिए हाईडेंट की पूरी व्यवस्था कर ज्यादा से ज्यादा टैंकरों के भरने की व्यवस्था की जाए।
उन्होंने बताया कि यहां तक पानी मिल जाता है तो 36 किलोमीटर दूर से कुड़ी से रोहट टेंकर चला रहे हैं इसके होने से दूरी लगभग दस किलोमीटर रह जाएगी। जिससे ज्यादा टैंकर भरवाए जा सकते है।
उन्होंने निर्देश दिए की जल्द से जल्द नीमला पर हाइड्रेंट चालू करे। इस अवसर पर जलदाय विभाग के एसई श्री मनीष माथुर सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।
 
mayank