जिला रसद अधिकारी ने पीएचईडी विभाग के कंटीन्जेंसी प्लान का किया निरीक्षण : पेयजल व्यवस्थाएं दुरुस्त करने हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता के निर्देशानुसार जिला रसद अधिकारी श्रीमती सुमित्रा पारीक ने मंगलवार को जिले में पीएचडी के कंटीजेंसी प्लान साइट का निरीक्षण किया ।
 उन्होंने कंटीजेंसी प्लान के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया , साथ ही हेमावास व बानियावास बांध का भी निरीक्षण किया एवं वहा चल रहे कार्य को तुरंत पूरा करने के दिशा निर्देश दिए ।
श्रीमती पारीक ने जिला कलक्टर के निर्देश पर पंप हाऊस सहित जिले में नए वैकल्पिक स्त्रोतो का अवलोकन किया ।  उन्होंने संबंधित फर्म मालिक को पाइपलाइन एवं विद्युत कनेक्शन सहित अन्य संबंधित कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए जिससे कि आगामी समय में पेयजल आपूर्ति नियमित अंतराल में बनी रहे।
mayank
इस अवसर पर पीएचईडी विभाग के एक्सईएन श्री कानाराम, जेईएन श्री जितेंद्र पालीवाल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।