जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने कहा कि कंपनी के सीएसआर प्रोजेक्ट्स आमजन व क्षेत्र के विभिन्न विभागों के विकास से जुड़े हुए हो
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर बुधवार को प्रशासनिक सुधार विभाग,जयपुर द्वारा गठित जिला स्तरीय सीएसआर समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सीएसआर में सरकार की प्राथमिकता वाले विभाग जिनमें शिक्षा, चिकित्सा ,जल, आंगनबाड़ी व कौशल विकास सहित आमजन से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी जाएं। उन्होंने कहा कि सीएसआर के तहत प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को कम्पनी चिन्हित कर जिला उद्योग विभाग को सूचित करें। जिला कलक्टर ने कहा कि सीएसआर की बैठक प्रत्येक माह रखी जाए एवं बैठक में कंपनी प्रतिनिधि सीएसआर के प्रस्ताव को रखें ।
उन्होंने इंडस्ट्री प्रतिनिधियों से उद्योग से संबंधित समस्याओं की जानकारी ली एवं उद्योगों से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सीएसआर में प्रावधानों को समुचित रूप से क्रियान्वयन पर चर्चा की गई एवं सीएसआर कंपनियों से विभिन्न सुझाव भी मांगे।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चंद्रभान सिंह भाटी, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री रज्जाक अली एवं जिले में सीएसआर के अंतर्गत विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधिगण व अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।