मुख्यमंत्री सहायता कोष से जिले के संबंधित क्षेत्र में विभिन्न दुर्घटनाओं में मृत्यु होने पर 12 मृतक आश्रितों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर नमित मेहता ने स्वीकृति आदेश जारी कर मुख्यमंत्री सहायता कोष में संबंधित उपखण्ड अधिकारी या तहसीलदार देसूरी, रायपुर, जैतारण, सुमेरपुर एवं बाली के प्राप्त 12 प्ररकणों की जांच कर अभिशंषा के आधार पर 12 लाख रुपये सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिसमें निवासी कोट सोलकियान देसूरी रमेश सिंह पुत्र सुखसिंह, देवनगर चांग रायपुर के महावीर पुत्र बंशी, नटों का बास ग्यास जैतारण के सुरेश नट पुत्र ढगलाराम, धोलीधेड रायपुर के रामसुख पुत्र धन्नाराम, कलालिया रायपुर की श्रीमती संतोष देवी पत्नी मदनसिंह, रेलडा रायपुर के शाबीर काठात उर्फ बबलू पुत्र रामा, डाकलों का बास पावा सुमेरपुर के भैराराम पुत्र देवाराम, बांकली सुमेरपुर की श्रीमती विमला पत्नी कालूराम, बलवना सुमेरपुर के मोतीलाल पुत्र किस्तुरजी, तखतगढ़ सुमेरपुर के राहुल जीनगर पुत्र ईश्वरलाल एवं निवासी सेवाडी तहसील बाली के चिराग पुत्र देवाराम की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके परिजनों को मुख्यमंत्री सहायक कोष से एक-एक लाख रुपये सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार मनीष गुर्जर पुत्र घनश्याम गुर्जर निवासी कपुरडी ढाणी तहसील रायपुर के तालब में डूबने से मृत्यु होने पर उनके परिजन को एक लाख रुपये की मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

विनय एक्सप्रेस समाचार के वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें।