मानसून से पूर्व जिला व ब्लाक स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाने, बाढ़ संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर पानी निकासी हेतु सुचारू योजना तैयार करने के दिए निर्देश, जल जीवन मिशन व अन्य विभागीय योजनाओं, कार्यों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने कहा कि आगामी मानसून से पूर्व जिला व ब्लाक स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाए जाए व बाढ़ संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर पानी निकासी हेतु सरकारी योजना तैयार करें।
जिला कलक्टर बुधवार को जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में अधिकारियों को वीसी से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने संबधित विभागीय अधिकारियों को बाढ़ से होने वाली जन हानि व अन्य हानि को रोकने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिसमें नाविकों को चिन्हित करने पानी निकासी के पंप फंक्शनल रखने, नाव रक्षा पेटियों रस्से टोर्च आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता रखने मेडिकल विभाग को मौसमी बीमारियों में आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता रखने, पीडब्ल्यूडी को रपट को चिन्हित कर सड़क के दोनों तरफ जंजीर या सुरक्षा की व्यवस्था करने एवं पानी के लेवल की जानकारी अंकित हो जिससे खतरे के निशान की जानकारी मिले, विद्युत विभाग को ढीले तारों को दुरुस्त करने सहित अन्य संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जल जीवन मिशन के तहत लक्ष्यों की जल्द प्राप्ति के लिए निर्देश
जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत अधिकारियों को लक्ष्यों की जल्द प्राप्ति के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली एवं ज्यादा से ज्यादा नल कनक्शन करने व संबंधित विभागीय अधिकारियों को निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
अन्य विभागीय कार्यो की समीक्षा की
जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज लंबित प्रकरणों के जल्द निस्तारण करने, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना, इंदिरा रसोई योजना, खेलो पाली ,अमृत सरोवर पंचशाला व वनाधिकार प्रगति सहित अन्य विभागीय योजनाओ व कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चंद्रभान सिंह भाटी ,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वीरेंद्र सिंह चौधरी सहित जिले के समस्त उपखंड अधिकारीगण व वरिष्ठ अधिकारी वीसी से मौजूद रहे।