औजार या टूलकिट के लिए 5000 रूपयें सहायता

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2021-22 के तहत विभिन्न बैंकों द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना में विभिन्न वर्गो को राजस्थान अनुसूचित जाति जन जाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम द्वारा टूलकिट व औचार क्रय के लिए पांच हजार रुपये का अनुदान स्वीकृत किया जाएगा।


अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय की वित्तीय वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा के क्रम में विभिन्न बैंकों द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना में लाभान्वित अनुसूचित जाति, ओबीसी वर्ग व वाल्मिकी समुदाय के ऋण प्राप्त ऐसे व्यक्ति जिनकी शहरी क्षेत्र में वार्षिक आय 60120 रुपये एवं ग्रामीण क्षेत्र में वार्षिक आय 54300 रुपये से कम हैं अथवा बीपीएल चयनित हैं एवं दस्तकार, बुनकर, कारीगर आदि सम्बन्धित कार्य के लिए टूलकिट या औजार की आवश्यकता समझते हैं, उन ऋणियों को राजस्थान अनुसूचित जाति जन जाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम पाली द्वारा टूलकिट व औजार क्रय पर 5000 रुपये का अनुदान स्वीकृत किया जायेगा। आशार्थी सम्बन्धित बैंक अथवा इस कार्यालय से सम्पर्क कर टूलकिट या औजार अनुदान के लिए आवेदन कर सकता है। विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र के प्रारूप हेतु अनुजा निगम, पाली कार्यालय राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लि. पाली (राज.) कमरा नं. 12 एवं 34 जिला परिषद्, कलेक्ट्रेट परिसर, पाली में सम्पर्क कर सकते हैं।