विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता के निर्देशानुसार गुरुवार को जिला परिषद सभागार में एडीएम श्री चंद्रभान सिंह भाटी की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक आयोजित हुई ।
बैठक में राजकीय संप्रेक्षण गृह, राजकीय किशोर गृह, शिशु गृह, गोराधाय योजना एवं किशोर न्याय बोर्ड के प्रकरणों की समीक्षा की गई ।
एडीएम श्री भाटी ने जिले में मानव तस्करी व बाल श्रम की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाने एवं बाल श्रम की मिलीभगत पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग द्वारा शिशु गृह व बाल गृह में निशुल्क स्वास्थ्य जांच नियमित अंतराल में उपलब्ध करवाई जाए साथ ही ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर बाल संरक्षण समितियों का गठन हो ।
एडीएम ने 18 वर्ष से कम आयु के बालक बालिकाओं की बढ़ती नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम एवं नियंत्रण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री अभिषेक ने बैठक के एजेंडा पर विस्तारवार जानकारी से अवगत करवाया ।
बैठक में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग ,किशोर न्याय बोर्ड ,बाल कल्याण समिति के पदाधिकारी व संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।