जिला कलक्टर का नवाचार कार्यक्रम ’स्वच्छ विद्यालय-स्वस्थ विद्यालय’, कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला कलक्टर ने वीसी से ली जिला स्तरीय बैठक

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता के नवाचार कार्यक्रम ’स्वच्छ विद्यालय-स्वस्थ विद्यालय’ आगामी नये सत्र में जुलाई माह से शुरू होने जा रहा है।
जिला कलक्टर द्वारा जिले में इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर शनिवार को वीड़ियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिला स्तरीय बैठक ली गई।


उन्होंने कहा कि स्वच्छ विद्यालय-स्वस्थ विद्यालय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 4 घटक ’स्वच्छता, पेयजल, वेस्ट टू बेस्ट, स्वस्थ विद्यार्थी’ पर कार्य करना है।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम से संबधित जिले के समस्त अधिकारी इसके सफल क्रियान्वयन को लेकर कार्ययोजना की अनुपालना करे। उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्य, कार्ययोजना , ट्रेनिंग, पारितोषिक,मूल्यांकन, कमेटी सहित अन्य प्रमुख बिन्दुओ पर विस्तार से चर्चा की व अधिकारियो से सुझाव भी मांगे।
श्री मेहता द्वारा शिक्षा विभाग को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी बनाया गया। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियो को प्रथम चरण में लिए जाने वाली ग्राम पंचायतों को चिन्हित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने बताया कि सभी की सहभागिता व जुड़ाव से इसका सफल क्रियान्वयन होने से जिले के समस्त स्कूली बच्चो में स्वच्छ रहने, अनुशासन की भावना, स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने को जागरूक रहेंगे एवं ’स्वच्छ विद्यालय-स्वस्थ विद्यालय’ कार्यक्रम रॉल मॉडल के रूप में उभर कर आएगा।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वीरेंद्र सिंह चौधरी, जिला रसद अधिकारी श्रीमती सुमित्रा पारीक सहित कार्यक्रम से जुड़े संबधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी व वीसी से जिले के अधिकारीगण मौजूद रहे।