जिला स्तरीय योग कार्यक्रम लाखोटिया उद्यान में होगा ब्लॉक एवं पंचायत स्तर भी होंगे योग कार्यक्रम

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। अष्टम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 को प्रातः 07 बजे से प्रातः 8 बजे तक लाखोटिया उद्यान में जिला स्तरीय योग कार्यक्रम आयोजित होगा।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूरे जिले में निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार मानाये जाने का निर्णय लिया गया है। जिले का मुख्य समारोह लाखोटिया उद्यान में प्रात 7 से 8 बजे तक आयोजित किया जायेगा। उप निदेशक आयुर्वेद विभाग एवं उनकी टीम प्रात 6 बजे लाखोटिया उद्यान पहूंचकर समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं विभागीय कार्मिकगण प्रातः 6ः30 बजे आयोजन स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेगें।
उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को आयोजन स्थल पर माईक, दरी, प्रशिक्षकों के लिये स्टेज, पानी, बैनर, होर्डिग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। पुलिस विभाग को आयोजन स्थल पर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता लगाना सुनिश्चित करेगें। मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों एवं समस्त स्टाफ को जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहने के लिए निर्देश दिए। अधीक्षक, राजकीय बांगड़ अस्पताल आयोजन स्थल पर एम्बुलेंस मय स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं नोडल अधिकारी उप निदेशक आयुर्वेद विभाग को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले स्थल लाखोटिया उद्यान में कार्यक्रम संचालन एवं योग प्रशिक्षकों को निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत योग कार्यक्रम पर समस्त संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आयोजन के सफल संचालन के लिए निर्देशित किया गया है।
उन्होंने प्रबंधक डेयरी पाली को आयोजन स्थल पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आने वाले आगन्तुकों के लिए योग पश्चात् छाछ के पैकेट वितरण करने के लिए निर्देशित किया। सभी विकास अधिकारी प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार आयोजित किया जाना सुनिश्चित करेगें।
उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के लिए योग प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रोटोकॉल अनुसार योग करवाने हेतु नियुक्त कर सूची संबंधित विकास अधिकारी को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे साथ ही विकास अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुये ग्राम पंचायत स्तर पर सफल आयोजन किये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करेगें। समस्त उपखण्ड अधिकारी अपने उपखण्ड मुख्यालयों पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार आयोजन करवायेंगे। जिसमें समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कार्मिकों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करेगें।

उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह (लाखेटिया उद्यान पाली) योग प्रशिक्षकों की व्यवस्था उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग, पाताजंलि योग पीठ के सहयोग से करवायेगें। इसी प्रकार समस्त उपखण्ड मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के लिए पाताजंलि योग पीठ से आये प्रतिनिधि श्री रणजीत मल जैन ने योग प्रशिक्षक उपलब्ध करवाये जाने के लिए आश्वस्त किया है। उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग पाताजंलि योग पीठ से योग प्रशिक्षकों की सूची प्राप्त कर निर्धारित समयानुसार योग प्रशिक्षकों की उपखण्ड मुख्यालय पर उपस्थिति सुनिश्चित करेगें।
उप निदेशक महिला बाल विकास पाली को निर्देशित किया गया कि वे अपने अधीनस्थ आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कार्यरत आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में योग दिवस को प्रचार प्रसार कर ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करेगें। जिला खेल अधिकारी, समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र, ग्रामीण क्षेत्रों, उपखण्ड मुख्यालय, जिला स्तर के आयोजन स्थल पर ज्यादा से ज्यादा खिलाडियों, कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करेगें।
उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्मिक भी मुख्य कार्यक्रम में आवश्यक रूप से हिस्सा लेंगे। उनकी उपस्थिति जांच भी कार्यक्रम स्थल पर की जाएगी।