विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग पाली के तत्वावधान में शुक्रवार को जिला स्तरीय अमृता हाट मेले का शुभारम्भ राजकीय बंागड़ उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में हुआ।
जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने फीता काटकर तथा भगवान श्री गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर पांच दिवसीय अमृता हाट मेले का शुभारंभ किया। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीप्ति शर्मा, रोडवेज मुख्य प्रबंधक स्वाति मेहता, उपनिदेशक समेकित बाल विकास सेवाएॅ राजेश शर्मा, जिला ब्राण्ड एम्बेसडर नूतन बाला कपिला, नोबल पब्लिक विद्यालय फालना के निदेशक अंनतपाल सिह भी बतौर अतिथि मौजूद रहे। जिला कलेक्टर सहित सभी अतिथियों ने मेले में विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों की ओर से लगाई गई स्टॉल्स का अवलोकन किया। जिला कलेक्टर ने स्टॉल्स पर सजे उत्पादों के संबंध में जानकारी लेते हुए समूहों से जुड़ी महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। मंचीय कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर श्री मेहता ने महिलाओं को कौशल एवं उद्यमशीलता के बारे में बताते हुए आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया। साथ ही इस प्रकार के मेलो मे समूहो से व्यापक भागीदारी निभाने को कहा गया। उन्होने स्थानीय स्तर पर बनने वाले इन उत्पादों के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए मीडियाकर्मियों से अपील की, ताकि महिला सशक्तिकरण की परिकल्पना को सार्थक किया जा सके।
कार्यक्रम में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा ने महिलाओं से कहा की वे अपनी प्रतिभाओ को पहचाने व महिला अधिकारिता द्वारा महिला उद्यमशीलता को बढावा देने के लिए इस प्रकार के आयोजित मेलो में अपनी उत्साहपूर्ण सहभागिता निभाये। रोडवेज की मुख्य प्रबंधक स्वाति मेहता ने मेले का आयोजन एक अभिनव पहल है इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी और उन्हें आगे बढने के अवसर प्राप्त होगे। उपनिदेशक समेकित बाल विकास सेवाएॅ श्री राजेश शर्मा ने कहा कि अमृता हाट मेले के माध्यम से महिलाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होगे। बेटी बचाओ बेटी पढाओ की जिला ब्राण्ड एम्बेसडर नूतनबाला कपिला ने कहा कि महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए ऐसे आयोजनों की महती आवश्यकता है। राजकीय बांगड़ उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री बंसत परिहार, महिला समाधान समिति की सदस्य उर्मिला जैन ने भी विचार व्यक्त किए।
घरेलू सामान, खेलकूद, खाना खजाना और बहुत कुछ..
महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक अंकिता राजपुरोहित ने बताया कि मेले में विभिन्न जिलो से आयी स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने घरेलू उत्पादो की स्टाॅल लगाई है। लोगों को उच्च गुणवत्ता की सामग्री मिल सकेगी। वहीं मेले के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद प्रतियोगिताओ का आयोजन भी होगा। मेले में बच्चों के लिए झूले व फुड जोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि अमृता हाट मेला 31 जनवरी तक प्रातः 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक संचालित रहेगा।
सांस्कतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां
इससे पूर्व उदघाटन समारोह का आगाज गणेश वंदना से हुआ। जैसलमेर व बाड़मेर से आये मांगणियार कलाकार अली खान एण्ड पार्टी ने विभिन्न लोक गीतो के माध्यम से समा बांधा। तेरहताली कलाकार अधिश्री सिंह ने रूण झुण बाजे घुंघरा पर नृत्य प्रस्तुत किया। सरोज ओड, मंजू आसावत एव उमा सेन ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुत कर दर्शको को भाव विभोर कर दिया। मंच संचालन साहित्यकार प्रमोद श्रीमाली ने किया।
न्यायिक अधिकारियों ने भी किया अवलोकन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं सेशन न्यायाधीश एम.आर.सुथार, सीजेएम सुदरलाल खारोल, विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव देवेन्द्र सिंह भाटी ने अमृता हाट मेले का अवलोकन किया एवं स्टाॅल पर बिक रहे उत्पादो की सराहना की।
यह भी रहे मौजूद
इस अवसर पर पुष्पा परिहार, विमला मत्री, शहादत अली, मेघराज परिहार, अशोक चैधरी, तारा देवी, कीर्ति नरूका, प्रभा सोलंकी, भगवती अहीर, कविता, नैनी देवी, केन्द्र प्रबंधक डाॅ.किरण शर्मा, देवी बामणिया, हेमलता भाटी, द्रोपदी भंडारी, अंशु राठौड़ गजेन्द्र सिह राजपुरोहित, राजसिंह चैधरी, नवीन आदि सहित विभाग की साथिन व स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही।