जिले में 25 नवम्बर को होगा पंचायती राज उपचुनाव

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायती राज संस्था उपचुनाव 2022 के तहत जिले में वार्ड पंच के 22, पंचायत समिति सदस्य 1 सरपंच 1 एवं 3 उपसरपंच पद हेतु उपचुनाव का कार्याक्रम घोषित कर दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि पंचायती राज संस्था उपचुनाव 2022 के तहत जिले में पंचायत समिति सदस्य पद हेतु वार्ड संख्या 6, पंचायत समिति भुसावर की ग्राम पंचायत सलेमपुर के सरपंच पद हेतु ,वार्ड पंच पद हेतु पंचायत समिति कामां की ग्राम पंचायत सहेडा के वार्ड संख्या 7, भण्डारा के वार्ड संख्या 6, बरौलीधाउ के वार्ड संख्या 1, सबलाना के वार्ड संख्या 2, पंचायत समिति पहाडी की ग्राम पंचायत मालीकी के वार्ड संख्या 2 एवं 6, पंचायत समिति डीग की ग्राम पंचायत बरई के वार्ड संख्या 8, पंचायत समिति कुम्हेर की ग्राम पंचायत साबौरा के वार्ड संख्या 7, पंचायत समिति बयाना की ग्राम पंचायत पुरावई खेडा के वार्ड संख्या 10 एवं 11, ग्राम पंचायत सालाबाद के वार्ड संख्या 11, खेडली गडासिया के वार्ड संख्या 2 एवं 9, पंचायत समिति उच्चैन की ग्राम पंचायत कल्याणपुर के वार्ड संख्या 4 एवं 5, पंचायत समिति रूपवास की ग्राम पंचायत महलपुरचूरा के वार्ड संख्या 3, पंचायत समिति नगर की ग्राम पंचायत खेस्ती के वार्ड संख्या 7, सैमली के वार्ड संख्या 5, पंचायत समिति सेवर की ग्राम पंचायत महुआ के वार्ड संख्या 13, पंचायत समिति रूपवास की ग्राम पंचायत माडापुरा के वार्ड संख्या 4, पंचायत समिति भुसावर की ग्राम पंचायत रणधीरगढ़ के वार्ड संख्या 11, पंचायत समिति कुम्हेर की ग्राम पंचायत बोरई के वार्ड संख्या 4 में वार्ड पंच पद हेतु उपचुनाव होंगे तथा पंचायत समिति कामां की ग्राम पंचायत सबलाना ,पंचायत समिति कुम्हेर की ग्राम पंचायत साबौरा , पंचायत समिति डीग की ग्राम पंचायत कौंरेर में उपसरपंच पद के भी चुनाव कराये जायेंगे।
ये रहेगा कार्यक्रम
जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित उपचुनावों के तहत जिले में पंचायत समिति सदस्य पद हेतु 10 नवम्बर को अधिसूचना जारी , 10 से 14 नवम्बर को 11 से 3 बजे तक रविवार को छोडकर नाम निर्देशन पत्र भरे जायेंगे, 15 नवम्बर को 11 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा , 16 नवम्बर को 3 बजे तक नाम वापसी एवं तुरन्त पश्चात चुनाव चिन्हों का आवंटन एवं अभ्यर्थियों की अन्तिम सूची का प्रकाशन , 25 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान एवं 27 नवम्बर को प्रातः 9 बजे से मतगणना की जायेगी।
उन्होंने बताया कि सरपंच एवं पंच पद के लिये 17 नवम्बर को लोकसूचना जारी की जायेगी , 19 नवम्बर को 10 से 5 बजे तक नाम निर्देशन प्रस्तुत करने , 20 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से सांय 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा एवं नाम वापसी तथा 3 बजे पश्चात चु नाव चिन्हों का आवंटन किया जायेगा , 25 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान कराया जायेगा मतदान पश्चात ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मतगणना की जायेगी। इसी प्रकार उपसरपंच पद के चुनाव हेतु 26 नवम्बर को प्रातः 9 बजे बैठक का नोटिस , 10 बजे से 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुति , 11.30 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा , 11.30 से दोपहर 12 बजे तक चुनाव चिन्हों का आवंटन एवं अभ्यर्थियों की अन्तिम सूची का का प्रकाशन आवश्यक होने पर 12 बजे से 1 बजे तक मतदान कराया जायेगा तत्पश्चात मतगणना कर परिणाम घोषित किया जायेगा।