अभिभावक युवाओं को बनायें संस्कारवान – श्रीमती कोली

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा स्थानीय टेक्नोलॉजी पार्क में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2022 कार्यक्रम का शुभारम्भ में मुख्य अतिथि भरतपुर लोकसभा क्षेत्र सांसद श्रीमती रंजीता कोली द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती रंजीता कोली ने कहा कि आज के आधुनिक युग मंे युवाओं में तकनीकी रूझान के साथ ही संस्कार निर्माण की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को संस्कार देने का प्रथम कार्य परिवार में माता-पिता एवं परिजनों द्वारा किया जाता है। उन्होंने युवाओं का आवहान किया कि वे आधुनिक तकनीक का सकारात्मक उपयोग करें जिससे उनके मानसिक विकास हो सके। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने अंदर ऐसी प्रतिभा जागृत करनी होगी जिससे हमें रोजगार का इंतजार नहीं बल्कि रोजगार को हमारा इंतजार हो। उन्होंने कहा कि युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए कठिन परिश्रम करें साथ ही युवा अपने माता-पिता एवं गुरूजनों का सम्मान करें।


कार्यक्रम में एडवोकेट सत्येन्द्र गोयल ने कहा कि केन्द्र सरकार किसान, युवा एवं विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखकर कार्यक्रम तैयार कर रही है जिसके तहत आज देशभर में युवा महोत्सव का कार्यक्रम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से प्रेरित होकर युवा अपने अंदर की छुपी प्रतिभा को आगे लाकर अपने गॉवों एवं जिले का नाम रोशन करेंगे।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि भगवानदास ने कहा कि केन्द्र सरकार भावी पीढी में सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए युवा महोत्सव जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अक्सर घरांे में देखा जाता है कि उगते सूरज एवं भागते घोडों के चित्र लगे रहते हैं इनका अर्थ है कि सूरज से पहले उठकर लक्ष्य का पीछा करें। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपना ध्येय निर्धारित कर लक्ष्य बनाकर सफलता के प्रयास करें, बार-बार लक्ष्य बदलकर भटकें नहीं। उन्होंने राष्ट्रीय भाषा हिन्दी के विकास पर भी जोर दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने स्वच्छ भारत अभियान-2.0 के पोस्टर का विमोचन किया एवं उपस्थित युवाओं को स्वच्छता के संबंध मंे शपथ भी दिलाई तथा मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती कोली एवं अन्य अतिथियों ने झाडू लगाकर स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ कर स्वच्छता का संदेश दिया।
कार्यक्रम में युवा संवाद, पेन्टिंग, काव्य लेखन, मोबाइल फोटोग्राफी, भाषण एवं सामूहिक लोक नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्णायक मण्डल में डा. मधु शर्मा, डा. वन्दना पाण्डेय, डा. बीनू शर्मा, श्रीमती सुनीता शर्मा, डा. पूनम दीक्षित, कवि जय सारस्वत, डा. सुशीला सिंह, डा. सचिन कुमार, डी. सी. सैनी, महेन्द्र सिंह, डा. आलोक शर्मा, देवदत्त शर्मा, केशव सिंह, विनोद अवस्थी, डा. सन्जू शर्मा, गोपाल प्रसाद, मोहित कुमार, मीरा देवी, दीपक सिनसिनवार आदि रहे।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर सुभाष गोयल उपस्थित रहे। काव्य लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शुभम, द्वितीय स्थान सचिन एवं तृतीय स्थान पर घटा सारस्वत रहे। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रिया कुमारी, द्वितीय स्थान वर्षा यादव एवं तृतीय स्थान लवली, पेन्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सोनम, द्वितीय स्थान करिश्मा एवं तृतीय स्थान पर पंकज मोबाइल फोटोग्राफी में प्रथम स्थान सागर, द्वितीय स्थान युवराज सिंह एवं तृतीय स्थान पंकज सिंह रहे। समूह लोकनृत्य मंे प्रथम स्थान आसना फौजदार ग्रुप, द्वितीय स्थान प्रतिज्ञा ग्रुप एवं तृतीय स्थान चेष्टा ग्रुप युवा संवाद प्रतियोगिता में चार उत्कृष्ट युवाओं का चयन 1.चंचल 2. हर्षिता 3. दीपेश 4. दौलत को किया गया। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर भरतपुर द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। विजेता युवाओं को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर युुवा महोत्सव प्रतियोगितााओं में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जायेगा। अन्त में टैक्नोलॉजी पार्क के निदेशक डा. आलोक शर्मा द्वारा आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के उपनिदेशक सुनील राणा, कार्यक्रम अधिकारी जगदीश डागुर, टेक्नोलॉजी पार्क संस्था के निदेशक आलोक शर्मा सहित अन्य युवक-युवती उपस्थित रहीं।