आचार्यों के चौक में आयोजित हुई पाटा चौपाल : वृद्धजनों सहित युवाओं ने की मॉक पोलिंग

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शहरी मतदाताओं को ईवीएम वीवीपीएटी की कार्यप्रणाली से जागरूक करने सहित चुनाव से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से रविवार को आचार्यों के चौक में पाटा चौपाल आयोजित हुई। इस दौरान स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर डॉ. वाईबी माथुर, एएलएमटी हरिहर राजपुरोहित, मोहम्मद अयूब और मोहम्मद आरिफ ने स्थानीय नागरिकों को मतदान से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के पाटे अपनी विशेष पहचान रखते हैं। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक बैठते हैं। इन्हें मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर यह पहल की गई है। उन्होंने बताया कि इस दौरान आमजन की मतदान से जुड़े प्रश्नों के उत्तर दिए गए और विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर 52 लोगों ने मॉक पोल किए। इनमें वृद्ध और युवा भी शामिल रहे। डॉ. माथुर ने बताया कि पूर्व में दम्मानी चौक में ईवीएम प्रदर्शन किया गया था। इसका दायरा बढ़ाते हुए अब चौपाल कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इसके तहत आगामी दिनों में शहरी परकोटे के पाटों वाले सभी मोहल्लों में जागरूकता की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।