जन-जन को मिला सम्मान, जय-जय राजस्थान : राजस्थान दिवस पर जिला व ब्लॉक स्तर पर हुए लाभार्थी उत्सव

राजकीय बांगड स्कूल मैदान में हुआ जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव : रिमझिम बारिश में भी डटे रहे लोग

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। राजस्थान दिवस के अवसर पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर लाभार्थी उत्सव भव्य रूप से आयोजित हुए। जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से प्रदेश के दो लाख से अधिक लाभार्थियों से रूबरू हुए। पाली में जिला स्तरीय कार्यक्रम राजकीय बांगड स्कूल खेल मैदान पर आयोजित हुआ। इसमें आमजन का उत्साह देखते ही बना। रिमझिम बारिश के बावजूद लोग डटे रहे। वहीं जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर भी लाभार्थी उत्सव में आमजन ने खासा उत्साह दिखाया।
जयपुर में हुए राज्य स्तरीय समारोह से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में मौजूदगी राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से संवाद किया। मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने उद्बोधन में सभी लाभार्थियों को अपने शहर, गांव, गली-मोहल्ले में अन्य लोगों को भी प्रेरित करने तथा योजनाओं का विशेषकर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन कराकर लाभान्वित होने का आह्वान किया।

लाभार्थी बोले, कभी सपने में नहीं सोचा था कि लाखों का इलाज निःशुल्क होगा
बांगड स्कूल मैदान में जिला स्तरीय समारोह गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक केवलचंद गुलेच्छा, जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला, समाजसेवी महावीरसिंह सुकरलाई, श्रीमती ऐश्वर्या सांखला, श्रीमती शोभा सोलंकी, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सुमित्रा जैन आदि की आतिथ्य में हुआ। राज्य स्तरीय समारोह के बाद जिला कलक्टर मेहता ने स्थानीय स्तर पर लाभार्थियों से संवाद किया। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में हार्ट ऑपरेशन से लाभान्वित बच्ची जोहरा बानो के पिता ने अनुभव सांझा करते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस क्रम में हुकमा राम, मांगीलाल ने भी योजनाओं से मिले लाभ बताए। लाभार्थियों ने कहा कि कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि जिन बीमारियों के इलाज में लाखों रूपए खर्च होते थे, घर-जमीन गिरवी रखती पडती थी, उनका इलाज निःशुल्क होगा। दुर्घटना बीमा योजना में पुत्र ललित की मृत्यु पर पांच लाख रूपए का भुगतान पाने वाले ललित के पिता कयाराम ने भी मुख्यमंत्री सहित जिला प्रशासन और अधिकारियों को आभार व्यक्त किया। किसान उर्जा मित्र योजना के लाभार्थी रामलाल सिरवी, पालनहार योजना के लाभार्थी देवकिशन, किशनलाल, दिव्यांग समीना अनवर रंगरेज, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना लाभार्थी मदनलाल सेन, इंदिरा रसोई योजना लाभार्थी कल्याणसिंह आदि ने भी अपने अनुभव सांझा करते हुए मुख्यमंत्री एवं राज्य सरकार का कोटिशः धन्यवाद ज्ञापित किया।

अपनी तरह अन्य लोगों को भी करें लाभान्वित
जिला कलक्टर मेहता ने लाभार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। हजारो लोग इसका लाभ ले रहे हैं। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से प्रत्येक परिवार को जुडना चाहिए। उन्होंने सभी लाभार्थियों से अपनी तरह की अन्य लोगों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचा कर उन्हें भी लाभान्वित करने को कहा। समारोह को संबोधित करते हुए गांधी दर्शन समिति संयोजक गुलेच्छा सहित सभी वक्ताओं ने राज्य सरकार की योजनाओं तथा नवीन बजट घोषणाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लोगों को इससे लाभान्वित होने का आहृवान किया। कार्यक्रम का संचालन हितेष रामावत और आशा पंकज मूंदडा ने किया। आभार अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन चंद्रभानसिंह भाटी ने व्यक्त किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

यह भी रहे मौजूद
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर सिलिंग जब्बरसिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं कार्यक्रम की नोडल प्रभारी श्रीमती दीप्ति शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.इंदरसिंह राठौड़, नगरपरिषद आयुक्त श्रीमती अभिलाषा सिंह, डीओआईटी के राजेशकुमार सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण, सतर्कता समिति सदस्य मोहन हटेला, समाजसेवी मांगीलाल गांधी, देवीदास चंदवानी मोटूभाई, प्रकाश सांखला, जीवराज बोराणा, श्रीमती नीलम बिडला, जिला युवा बोर्ड सदस्य आमीन अली रंगरेज सहित बडी संख्या में जन प्रतिनिधिगण, लाभार्थी एवं आमजन मौजूद रहे।