जिले के 9 वे संस्थान के रूप में पीएचसी सिहोड़ एक्वास सर्टिफाइड तीन साल में मिलेंगे 9 लाख रुपये

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। जिले का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिहोड़ अब राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वाशन सर्टिफिकेशन युक्त चिकित्सा संस्थान बन गया हैं जिसको तीन साल में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए 9 लाख रुपये का प्रोत्साहन मिलेंगा। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने डिप्टी सीएमएचओ व एक्वास नोडल अधिकारी डॉ नरोत्तम जांगिड़ व उनकी पूरी टीम को जिले में वा संस्थान एक्वास सर्टिफाइड करवाने पर बधाई देकर पीठ थपथपाई। नॉडल अधिकारी डॉ जांगिड़ ने बताया कि पीएचसी सिहोड़ का एक्वास सर्टिफिकेशन होने से प्रतिवर्ष तीन लाख रुपये तीन साल तक कुल 9 लाख रुपए प्रोत्साहन स्वरूप मिलेंगे। उन्होंने बताया कि बीसीएमओ खेतड़ी डॉ हरीश यादव के नेतृत्व में पीएचसी प्रभारी डॉ पंकज यादव व उनके स्टॉफ के साथ साथ जिला स्तर से डॉ नवीद अख्तर, सियाराम पूनिया, दिनेश कुमार, परमेश्वर जांगिड़ और रचना ने सराहनीय प्रयास किये जिसकी बदौलत पीएचसी सिहोड़ को यह सर्टिफिकेशन मिल सका। डॉ जांगिड़ ने बताया कि इस वितीय वर्ष में कई और इंस्टिट्यूट को एक्वास सर्टिफाइड करवाने के लिए टीम जुटी हुई है।