ग्रामीण क्षेत्रों में 36 लाख ‘हर घर नल कनेक्शन’ के लिए 20 हजार 211 करोड़ की निविदाएं आमंत्रित -जलदाय मंत्री
विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। जलदाय मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में ‘हर घर नल कनेक्शन’ के कार्यों के लिए कुल 41 हजार 818 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की जा चुकी है। इसके साथ ही 20 हजार 211 करोड़ रूपये की निविदाएं आमंत्रित कर ली गई हैं, जिनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 36 लाख घरेलू जल कनेक्शन जारी किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इस वित्तीय वर्ष में कुल 606.98 करोड़ रूपये का खर्च जल जीवन मिशन के मद में किया जा चुका है। इस सम्बन्ध में केन्द्र सरकार से इस वर्ष की प्रथम किश्त की राशि जारी करने के लिए आग्रह किया गया है।
जलदाय मंत्री डॉ. कल्ला ने बताया कि राजस्थान की अति विषम परिस्थितियों यथा मरूस्थल, भूजल की कमी और क्वालिटी की समस्या के बावजूद भी राज्य सरकार प्रदेश के सभी ग्रामीण परिवारों को वर्ष 2024 तक घरेलू जल कनेक्शन देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि सतही स्रोतों के संवर्धन के लिए भी केन्द्र सरकार से सहयोग अपेक्षित है, जिससे भू-जल की कमी एवं गुणवत्ता प्रभावित ग्रामों की पेयजल समस्या का दीर्घकालिक समाधान हो पाएगा।
डॉ. कल्ला ने बताया कि केन्द्र सरकार से लगातार हमारी मांग बनी रहेगी कि राजस्थान में गांवों के बीच लम्बी दूरियों, मरूस्थल एवं दुर्गम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान प्रदेश को विशेष दर्जा देते हुए जल जीवन मिशन में पहाड़ी एवं उत्तर-पूर्व राज्यों की भांति केन्द्र और राज्य के बीच 90ः10 के अनुपात में हिस्सा राशि उपलब्ध कराई जाए।