अवैध खनन के एक अन्य मामले में करीब पौने 2 लाख रु जुर्माना राशि वसूली
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। जिले में अवैध खनन और निर्गमन के विरुद्ध खनन विभाग का प्रशासन और पुलिस विभाग के सहयोग से लगातार कार्रवाई की जा रही है। खनन एवं भू गर्भ विभाग के सहायक खनिज अभियंता श्री सुरेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि अधीक्षण खनिज अभियंता, बीकानेर के निर्देशानुसार शुक्रवार को पल्लू के ग्राम मायला में खातेदारी भूमि में श्री साहबराम पुत्र श्री बीरबल राम निवासी मायला द्वारा खनिज जिप्सम का अवैध खनन पाये जाने पर खातेदार के विरुद्ध पुलिस थाना, पल्लू में एफआईआर दर्ज कराई गई।
श्री अग्रवाल ने बताया कि साथ ही ग्राम मायला रोही में खनिज जिप्सम के अवैध खनन के एक अन्य प्रकरण में खातेदार श्री रणजीत पुत्र श्री सरवण निवासी चान्देड़ी से बड़ी जुर्माना स्वरुप राशि 1,78,976 /- वसूल की गई है। विभाग द्वारा आगे भी अवैध खनन और निर्गमन के विरुद्ध प्रशासन व पुलिस विभाग के सहयोग से लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान श्री सुरेश चन्द्र अग्रवाल, सहायक खनि अभियंता, हनुमानगढ़ के अलावा श्री मंगना राम मिर्धा खनिज कार्यदेशक तथा कार्यालय अधीक्षण खनि अभियंता, बीकानेर के खनिज कार्यदशक श्री अनिरुद्ध सिंह भाटी इत्यादि शामिल रहे।