श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत को बनाए मंत्री – 11 माह के नन्हे बालक वर्तिक धुपड़ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्यारी सी सांकेतिक अपील : ओम प्रकाश धुपड़ – पढ़े यह विशेष आलेख

विनय एक्सप्रेस राजनीतिक आलेख, बीकानेर-श्रीडूंगरगढ़

बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ तहसील से 11 माह के एक नन्हें से बालक वार्तिक धुपड़ के दादा समाज सेवी ओम प्रकाश धुपड़ ने अपने पौत्र के नाम से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत से अपील की है.

11 माह का नन्हा बालक वर्तिक धुपड़ : श्रीडूंगरगढ़
वर्तिक धुपड़ के दादा समाजसेवी ओम सोनी : श्रीडूंगरगढ़

 

धुपड़ परिवार की हू-ब-हू अपील यहां पढ़े :

आजादी के 75 वर्षों में श्रीडूंगरगढ़ की जनता ने इंतजार किया .. आखिर अब भाजपा बढ़ाएं क्षेत्र का मान, अब मिले हमें हमारा पहला मंत्री, यही है जन जन की पुकार“ श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर) क्षेत्र की जनता का माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्रजी मोदी को घणे मान पगां लागणा, श्रीमान आपसे निवेदन है कि हमारे क्षेत्र से विजयी भाजपा विधायक तारांचद सारस्वत को मंत्रीमंडल में शामिल किया जाए। क्षेत्र की जनता को आपसे उम्मीदें है कि श्रीडूंगरगढ़ को पहला मंत्री मिले और आपकी अगुवाई में क्षेत्र विकास के पथ पर अग्रसर हो। यहां कॉमरेड गिरधारी महिया और कांग्रेस के मंगलाराम गोदारा को हराकर विजयी होने वाले हमारे विधायक को मंत्री बनाया जाए। वर्तिक धुपड़ (उम्र 11 माह) पौत्र ओम प्रकाश धुपड़ ने
यह अपील की है नन्हे से बालक ने जी हां बालक के दादा जी ओम प्रकाश बताते हैं कि श्री डूंगरगढ़ से अभी तक कोई भी मंत्री नहीं मिला है और जिस प्रकार से राजस्थान का मुख्यमंत्री भजन लाल जी शर्मा को बनाया है उसी प्रकार मंत्री श्री डूंगरगढ़ से ताराचंद सारस्वत को बनाएं ,हम मोदी जी से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इस बार जरूर श्री डूंगरगढ़ से भी मंत्री बनेंगे हमारे पौत्र वर्तिक के नाम से यह मोदी जी तक संदेश पहुंचाना चाहते हैं हमे उम्मीद है की इस अपील पर मोदी जी जरूर ध्यान देंगे ।