मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य में राजनैतिक दल करें सहयोग: यादव

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन सुरेश कुमार यादव की अध्यक्षता में भारत चुनाव आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023 में राजनैतिक दलों की भागीदारी सुनिश्चित करने के सम्बंध में बुधवार को मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय, एवं राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी यादव ने बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं एवं 1 अपै्रल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 9 नवम्बर से चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 9 नवम्बर को एकीकृत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन, 9 नवम्बर से 8 दिसम्बर की अवधि तक दावे एवं आपत्तियॉ प्राप्त की जायेंगी। 12 एवं 26 नवम्बर को मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन करना एवं सत्यापन किया जायेगा। 13 नवम्बर एवं 27 नवम्बर को प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान कन्द्रों पर विशेष अभियान चलाकर राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने एवं मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन किये जाने के आवेदन लिये जायेंगे। 26 दिसम्बर को दावे एवं आपत्तियो का निस्तारण तथा 5 जनवरी को मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से सकारात्मक रूख रखकर मतदाता सूची में क्षेत्र के अधिक से अधिक युवाओं का नाम जुड़वाने में प्रशासन का सहयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि वोटर हेल्पलाइन 1950 भी शुरू कर दी गयी है साथ ही युवा स्वयं एनवीएसपी पोर्टल पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने का आवेदन कर सकते हैं।
बैठक में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से श्रीभगवान कटारा, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी से उमेश खंडेलवाल, एनसीपी से बृजभूषण भारद्वाज, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी से जितेन्द्र कुम्भज एवं भारतीय जनता पार्टी से गिरधारी लाल गुप्ता ने भाग लिया।