प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना : कृषकों से आह्वान – दस्तावेजों का सत्यापन कराएं, आधार सीडिंग अनिवार्य,अंतिम तिथि है 30 सितम्बर

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जारी की जाने वाली 15वीं किश्त से लाभान्वित करने के लिए कृषकों के भूमि विवरण का पोर्टल पर अपलोड कराना, ई-केवाईसी होना एवं बैंक खाते का आधार सीडिंग होना अनिवार्य किया गया है। इसके अभाव में कृषकों को आगामी लाभ से वंचित रहना पड़ सकता है। जिले में अभी तक 1 लाख 13 लाख 846 कृषकों का ई-केवाईसी एवं 26 हजार 449 कृषकों को आधार बैंक खाते से लिंक करवाया जाना शेष है।

जिला नोडल अधिकारी (पीएम किसान) संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) श्री बृज किशोर द्विवेदी ने बताया कि कृषकों को 15वीं किश्त का लाभ प्राप्त करने के लिए ई-केवाईसी करवाना, बैंक खाते का आधार से लिंक, बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिशयरी ट्रांसफर (डीबीटी) के लिए इनेबल करवाना एवं भूमि का सत्यापन करवाना जरूरी है, इसके पश्चात् ही भारत सरकार द्वारा जारी किश्त कृषक के आधार से जुड़े बैंक खाते में हस्तांतरित हो सकेगी। जिसके लिए अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गई है। उक्त कार्य के अभाव में कृषकों को योजना के आगामी लाभ से वंचित रहना पड़ सकता है।
उन्होंने बताया कि कृषक स्वयं भी पी. एम किसान पोर्टल से या गूगल प्ले स्टोर से पीएम किसान जीओआई एप इंस्टॉल कर के भी ई-केवाईसी कर सकता है या ई-मित्र व सीएससी की सहायता से निर्धारित शुल्क का भुगतान कर ई-केवाईसी करवाई जा सकती है।
जिला नोडल अधिकारी ने जिले के ऐसे सभी कृषकों से जिन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है से अपील है कि वह संबंधित शाखा से संपर्क कर अपने बैंक खाते को आधार से लिंक एवं डायरेक्ट बेनिफिशयरी (डीबीटी) के लिए इनेबल करवाये ताकि आगामी किश्त सीधे ही उनके बैंक खाते में जमा हो सके।