विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। नगर स्थापना दिवस तथा अक्षय तृतीया के अवसर पर दिनांक 22 व 23 अप्रेल को होने वाली पतंगबाजी को ध्यान में रखते हुए सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी ने एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में निश्चेतन विभाग, सर्जरी विभाग, न्युरोसर्जरी विभाग तथा अस्थि रोग विभाग के विभागाध्यक्षों को अपने विभाग के चिकित्सकों को पंतगबाजी के दौरान घायल हुए मरीजों के उपचार हेतु ऑन-कॉल पाबन्ध करने का निर्देश दिया गया है।