‘‘बाल विवाह अभिशाप है‘‘ पर हुई चित्रकला प्रतियोगिता
विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जैसाण शक्ति अभियान लेडीज फर्स्ट के तहत जिला कलक्टर के नवाचार के रूप में विद्यालयों में राष्ट्रीय बालिका दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के अन्तर्गत सोमवार को महिला अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित इन्दिरा महिला शक्ति केन्द्र प्रबंधक व परामर्श दाता द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम को ध्यान में रखते हुए गांधी बाल मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय जैसलमेर में कार्यक्रम करवाया गया।
इस दौरान बाल विवाह अभिषाप है‘‘ पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, वहीं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर स्लोगन प्रतियोगिता करवाई गई। इसके साथ ही माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम करवाया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लोगो भी चस्पा करवाया गया। प्रबंधक रानी चौहान द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। परामर्श दाता मधु पुरोहित द्वारा बालिकाओं को उच्च शिक्षा अर्जित करने की प्रेरणा दी गई। विघालय के प्रधानाचार्य कमल व्यास, अध्यापिका अजिता जैन का पूरा सहयोग रहा।