राजस्थान- मिशन 2030 अभियान को लेकर नागरिकों को संवेदनशील बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित

जिलेभर के हितधारक विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से रहे उपस्थित

राजस्थान मिशन दस्तावेज- 2030 व्यापक, गहन एवं विवरणात्मक हो- जिला कलक्टर

विनय एक्सप्रेस समाचार, फलोदी। प्रदेश को वर्ष- 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने एवं विकास की गति को 10 गुना बढ़ाने के लिए राजस्थान- मिशन 2030 अभियान के अंतर्गत ’विकसित- 2030 दस्तावेज’ तैयार किया जा रहा है। राज्य सरकार के इस महत्वपूर्ण राजस्थान- मिशन 2030 अभियान में आमजन के सहभागिता निरंतर बनाए रखने और इसे एक जन जागरण अभियान के रूप में परिवर्तित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम राजस्थान मिशन -2030 अभियान के संबंध में सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित पंचायत समिति सभागार में जिला स्तरीय ऑनलाइन सेंसटाइजेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर श्री जसमीत सिंह संधू ने कहा कि राज्य सरकार विकसित राजस्थान की दिशा में तैयार होने वाले विजन डॉक्यूमेंट 2030 के लिए जिले के जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के कार्मिकों,हितधारकों एवं नागरिकों से परामर्श एवं सुझाव प्राप्त कर रही है। उन्होंने कहा कि मिशन 2030 अभियान के क्रियान्वन के लिए जिले के नागरिकों की सहभागिता महत्वपूर्ण है। साथ ही दस्तावेज व्यापक, गहन और विवरणात्मक बनाने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री के आर खोड़ ने इस अवसर पर जिले की बजट घोषणाओं के बारे में पीपीटी के माध्यम से बताया एवं राज्य सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहे महंगाई राहत कैंप के तहत पंजीकृत हुए पात्र लाभार्थियों का आंकड़ों सहित प्रस्तुतीकरण दिया एवं इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना की प्रगति पर संतुष्टि व्यक्त की।
उन्होंने राजस्थान मिशन अभियान -2030 की जानकारी देते हुए बताया की नागरिक और विभिन्न हितधारक राजस्थान मिशन 2030 से सम्बंधित अपने सुझाव और विचार http://mission2030.rajasthan.gov.in हितधारक परामर्श गतिविधि में शामिल होकर,फेस टू फेस सर्वे के दौरान जनकल्याण एप के माध्यम से, फेस टू फेस सर्वे के दौरान फिजिकल फॉर्म भर कर (विशेष ग्राम सभाओं के दौरान), क्यु आर कोड स्कैन करके लिंक पर जाकर, स्कूल या कॉलेज पर होने वाली भाषण या लेख प्रतियोगिता में शामिल ओकर, राजस्थान मिशन 2030 विडियो कांटेस्ट में शामिल होकर, आईवीआर सर्वे, इंटरैक्टिव विडियो सर्वे, टोल फ्री नंबर 181 के माध्यम से साझा कर सकते है। उन्होंने विशेष ग्राम सभाओं में अधिकाधिक नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी कहा।

इस अवसर पर जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गोपाल सिंह बोचलिया, विकास अधिकारी फलोदी श्री नारायण लाल सुथार, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री हजारीराम बिश्नोई, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक श्रीमती अंजुला आसदेव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के एसीपी श्री नवीन जैन, जिला परिवहन अधिकारी श्री भरत जांगिड़, खाद्य विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक श्री विक्रम सिंह, प्रोग्रामर श्री देवेंद्र शर्मा, विभिन्न विभागों के अधीनस्थ अधिकारी-कार्मिक, हितधारक एवं वीसी के माध्यम से समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारी- कार्मिक जुड़े रहे।