कोविड से सावधान रहकर करें बचाव

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। देश ही नहीं राज्यों में भी एक बार फिर से कोरोना का प्रकोप आमजन में पैर पसारने लगा है, समय रहते हम सभी को कोविड प्रोटोकॉल की पालना करनी होगी वरना हमें आगे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी ।
देशभर में कोविड-19 संक्रमण के विस्तार को दृष्टिगत रखते हुए माननीय पर्यटन मंत्री श्री विश्वेंद्र सिंह ने भी जनता जनार्दन से रूबरू होकर मुलाकात करने के बजाए दूरभाष के जरिए अपनी समस्याएं एवं शिकायत उन तक पहुंचाने का आग्रह किया है ।
अभी हाल में ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर बताया कि उन्हें कोविड की जांच में हल्का संक्रमण आया हैं इस कारण वे चिकित्सकों की सलाह से अपने निवास पर आईसोलेशन में रहकर राजकीय कार्याे को संपादित करेंगे द्य उन्होंने आमजन से अपील की हैं कि वह भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर संक्रमण से अपना बचाव करें तथा कोविड संक्रमण को आगे बढ़ने से रोकने में सरकार का सहयोग करें अभी हाल में ही पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर अपने को कोविड-19 के संक्रमण से पॉजिटिव बताते हुए कहा कि वह चिकित्सकों की सलाह पर अपने को आइसोलेशन में रखेंगी।
उन्होंने कहा कि गत दिनों में जो लोग उनके संपर्क में आए हैं वह भी अपनी कोविड जांच करा लें और कोविड के प्रति एहतियात बरतें ।