सार्वजनिक निर्माण मंत्री जाटव ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटव के मुख्य आतिथ्य में भुसावर के ग्राम सलेमपुर में सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा ग्राम पंचायत द्वारा कराये गये विकास कार्य, सड़क व अन्य निर्माण कार्यों का बुधवार को लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।
सार्वजनिक निर्माण मंत्री जाटव ने कहा कि वैर विधानसभा क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा जनसुविधा के कार्य प्राथमिकता से कराये गये हैं जिससे आमजन को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, कृषि, पेयजल, चिकित्सा, उच्च शिक्षा, कृषि शिक्षा में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि क्षेत्र का कोई भी गांव सड़क मार्ग से वंचित नहीं रहेगा। गांव-गांव एवं ढ़ाडी-ढाडी को सड़क से जोड़ने के लिए कार्यो को गति प्रदान की गयी है साथ ही शिक्षा एवं चिकित्सा जैसी आमसुविधाएं नजदीकी क्षेत्र में उपलब्ध कराने के प्रयासों के तहत क्षेत्र के उपस्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में तथा विद्यालयों को भी क्रमोन्नत कराया जा रहा है।
इस अवसर पर नगर पालिका भुसावर के चेयरमैन सुनीता प्रकाश जाटव, जिला परिषद सदस्य किशन सिंह उर्फ पप्पू सलेमपुर कला सरपंच वीरेंद्र सिंह, मैनापुरा के पूर्व सरपंच सतीश चंद्र पांडे, झारौठी के कैलाश मीणा, पार्षद चिरमोली राम, संजीत जैमन, भुसावर के उपखंड अधिकारी हेमराज गुर्जर, पुलिस उपाधीक्षक निहाल सिंह शेखावत, भुसावर थाना प्रभारी मदनलाल मीणा, पीडब्ल्यूडी वैर के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार गुप्ता व सहायक अभियंता रामबाबू जाटव जलदाय विभाग वैर के अधिशासी अभियंता संतोष मीणा व सहायक अभियंता मनोज सोनी, जयपुर विद्युत वितरण निगम वैर के अधिशासी अभियंता मयूर मोरध्वज भारद्वाज आदि मौजूद रहे।