विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। दिनांक 9 अप्रैल को एमएम ग्राउंड में आयोजित होने वाले पुष्करणा महाकुंभ को लेकर घर-घर जनसंपर्क अभियान के तहत गुरुवार को पांचवे दिन बीकानेर नगर निगम के वार्ड नंबर 59 की पार्षद सुनीता व्यास के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की गई इस दौरान कार्यक्रम संयोजक महेश व्यास एवं भंवर पुरोहित ने बताया कि प्रत्येक पुष्करणा परिवार की भागीदारी समाज के इतने बड़े आयोजन में महत्वपूर्ण है समाज के लोगों द्वारा पुष्करणा महाकुंभ के अंदर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने से समाज सुधार होगा और इससे आगे आने वाली पीढ़ी के लिए उज्जवल भविष्य के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा।
पार्षद सुनीता व्यास ने कहा कि महाकुंभ के दौरान महिलाओं की भागीदारी भी बराबर रहेगी आज महिला वर्ग हर क्षेत्र में अपनी बौद्धिक कौशल का परिचय दे रही है।
प्रवक्ता विनय थानवी ने बताया कि पुष्करणा ब्राह्मण परिषद संस्था की ओर से महाकुंभ को लेकर बनी आयोजन समिति के तहत जनसंपर्क अभियान में भूमिका निभाने वाले सभी सदस्यों ने शुक्रवार को पुष्करणा समाज के पुरोधा स्मृतिशेष मोहन जी किराडू की पुण्यतिथि पर सूरदासानी बगीची में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया। इस दौरान भंवर पुरोहित एवं महेश व्यास ने अपनी शब्दों द्वारा श्रद्धांजलि प्रकट की साथ ही कहा कि समाज रत्न मोहन जी किराडू की मेहनत लगन व निष्ठा आज भी पुष्करणा समाज का मार्ग प्रशस्त कर रही है। आयोजन समिति के अविनाश जोशी ने अपनी ओर से किराडू से दी गयी शब्दांजलि के दौरान कहा कि मोहन जी किराडू ने सदैव सकारात्मक ऊर्जा के साथ समाज हित के कार्यों में अपना जीवन समर्पित किया है। श्रद्धांजलि सभा के पश्चात आयोजन समिति द्वारा वहां उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों से पुष्करणा महाकुंभ में आने की अपील की गई।
आयोजन समिति के नवरत्न व्यास (पप्पू पुलिस) ने बताया कि जनसंपर्क अभियान के दौरान किशन घंटी, पंडित गोपाल व्यास, दुर्गाशंकर व्यास, श्रवण पुरोहित, रवि आचार्य, कपिल ओझा, राघव, अशोक पुरोहित, नवनीत पुरोहित रामस्वरूप हर्ष, अरविंद राजा, कमल आचार्य , रामनाथ, नवनित पुरोहित, केसी काका, जगू महाराज, भाया महाराज, मनीष पुरोहित, मनोज किराडू आदि मौजूद रहे।