जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई की त्रेमासिक बैठक आयोजित

जिला कलक्टर ने अभियान चलाकर बाल श्रम को सख्ती से रोकने एवं योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने के दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने कहां कि बाल श्रम को अभियान चलाकर सख्ती से रोका जाए इसके लिए इंडस्ट्री एसोसिएशन को जागरूक कर अपील करें एवं बाल श्रम में लिप्त पाए जाने वालों पर कार्रवाई करे।
जिला कलक्टर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला बाल संरक्षण इकाई की त्रेमासिक बैठक में मौजूद अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।


जिला कलक्टर ने ’नवजीवन योजना’ की समीक्षा करते हुए योजना की ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने व उचित सर्वे करवाने के निर्देश दिए जिससे की योजनान्तर्गत ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद विद्यार्थी लाभान्वित हो सकें। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालयों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें योजना की जानकारी देने व योजनान्तर्गत एडमिशन देने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा, साथ ही बाल कल्याण व बाल हित से जुड़ी अन्य योजनाओं के जिले में प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने औषधि नियंत्रक विभाग के अधिकारियों को सीसीटीवी कैमरे द्वारा मेडिकल दवाइयों का रिकॉर्ड रखने एवं सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को जरूरतमंद छात्रों को रोजगारपरक प्रशिक्षण दिलवाने के निर्देश दिए।
बैठक में बाल नशा मुक्ति की प्रभावी रोकथाम हेतु ज्वाइंट एक्शन प्लान ’एक युद्ध नशे के विरुद्ध’ के प्रभावी क्रियान्वयन में विभिन्न विभागों की भूमिका की समीक्षा की गई , साथ ही जिला बाल संरक्षण इकाई की रूपरेखा, बाल कल्याण समिति के कार्य व प्रकरणों की समीक्षा, किशोर न्याय बोर्ड व बाल देखरेख संस्थान के कार्यों की समीक्षा, गैर संस्थागत देखभाल, संस्थानों के निरीक्षण की स्थिति एवं अन्य महत्वपूर्ण विभागों के योगदान पर चर्चा की गई।
बैठक में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री ज्योति प्रकाश अरोड़ा बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ टीना अरोड़ा ने जिला कलेक्टर को विभागीय गतिविधियों की जानकारी से अवगत करवाया।
बैठक में महिला बाल विकास विभाग के उपनिदेशक श्री राजेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक श्री मदन पवार, बाल अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक डॉ टीना अरोड़ा, रामलाल कुमावत, माधवसिंह, नगर परिषद सचिव विनय पाल, जितेन्द्रसिंह सोनीगरा, गौतमचंद, डॉ विपुल कुमार सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी गण व सदस्यगण मौजूद रहे।