विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी जस्सुसर मण्डल का एक शिष्ट मण्डल ने एम एम स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश गोस्वामी से मुलाकात की, मुलाकात के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता जेपी व्यास के नेतृत्व में पिछले 3 साल से कोविड काल के बाद बन्द पड़े तरणताल को पुनः चालू करवाने के लिए बात की। व्यास व्यास ने प्राचार्य गोस्वामी को बताया कि पिछले 3 साल से तरणताल बन्द क्यो है इसका मुख्य कारण क्या है। एकतरफ राज्य सरकार खेलों को बढावा दे रही है। और दूसरी और सरकार के नुमाइंदे इन योजनाओं से जनता को महरूम कर रहे है और व्यास ने कहा कि यदि तरण ताल चलाना आपके वश मे नही है तो पूर्व की भांती इसे पुनः नगर विकास न्यास को सूपूर्द करे।
भाजपा के पूर्व यूवा मोर्चा अध्यक्ष पार्षद प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि तरणताल को यदि स्कूल चलाने में सक्षम नहीं हैं तो ये किसी सामाजिक संस्था को सुपुर्द कर दिया जावे। प्रदेश युवा मोर्चा के चन्द्रजोशी ने कहा कि इस पर जो भी खर्च आता है उसे हमें दिया जावे जिससे में उसे दुरस्त कर अपने स्वयं के खर्चे पर उसे चालू कर देगे और अपने स्वयं के खर्चे पर खिलाड़ीयों तैयार करेंगे और बीकानेर का नाम रोशन करेंगे।
इस सभी बातो को सुनकर प्राचार्य ने कहा कि चार लाख रूपये बात बिजली विभाग के बकाया है तथा तरण ताल का फिल्टर प्लान्ट खराब है व तरणताल की सभी टाईले उखडी पडी है इसको ठीक करवाने में लगभग 10 लाख का खर्चा आयेगा। उसके लिये भामाशाहों के सहयोग से सरकार के माध्यम से इसी सीजन मे चालू करने का प्रयास किया। शिष्ट मण्डल सामाजिक कार्यकर्ता जेपी व्यास, कमल सांखला, प्रदीप उपाध्याय, चन्द्र मोहन जोशी, मुकेश ओझा, हरिश गाट, चोरूलाल सुथार आदि शामिल थे।