विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। गहलोत मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल के बाद अब विभागों का बंटवारा हो गया है. हाईकमान से मंजूरी के बाद विभागों का बंटवारा हुआ है. मुख्यमंत्री गहलोत ने खुद के पास गृह एवं वित्त विभाग रखें है. वहीं मंत्री डॉ.बीडी कल्ला को शिक्षा, पुरातत्व विभाग दिया गया है. मंत्री शांति धारीवाल को यूडीएच और संसदीय कार्य मंत्री है. इनके अलावा मंत्री परसादी लाल मीणा को चिकित्सा और आबकारी विभाग दिया गया है. सुखराम विश्नोई से वन विभाग लेकर हेमाराम चौधरी को दिया है. जानिए किसे मिला कौन सा विभाग…
गहलोत सरकार का नया पोर्टफोलियोः
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत- वित्त,कर,डीओपी,कैबिनेट सचिवालय,एनआरआई… आई टी एंड कम्युनिकेशन, DIPR, राजस्थान स्टेट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो मंत्री
बीडी कल्ला- प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा,संस्कृत शिक्षा…
कला,साहित्य,कल्चर और पुरातत्व विभाग
शांति धारीवाल- यूडीएच और संसदीय कार्य मंत्री
परसादी लाल मीणा- चिकित्सा और आबकारी विभाग
लालचंद कटारिया- कृषि पशुपालन और मत्स्य पालन मंत्री
प्रमोद जैन भाया- खान एवं गोपालन मंत्री
उदयलाल आंजना- सहकारिता मंत्री
प्रताप सिंह खाचरियावास- खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री
सालेह मोहम्मद- अल्पसंख्यक मामलात वक्त मंत्री
हेमाराम चौधरी- वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री
महेंद्रजीत सिंह मालवीय- वाटर रिसोर्सेज,IGNP वाटर रिसोर्सेज प्लानिंग विभाग
महेश जोशी– PHEDऔर भूजल विभाग
रामलाल जाट- राजस्व मंत्री
रमेश मीणा– पंचायती राज मंत्री
विश्वेंद्र सिंह– उद्योग और सिविल एविएशन मंत्री
ममता भूपेश– महिला एवं बाल विकास मंत्री
भजन लाल जाटव- सार्वजनिक निर्माण एवं मंत्री
टीकाराम जूली- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और जेल मंत्री
गोविंद राम मेघवाल– आपदा राहत मंत्री
शकुंतला रावत– उद्योग स्टेट एंटरप्राइजेज और देवस्थान मंत्री
अर्जुन सिंह बामणिया– ट्राईबल एरिया डवलपमेंट,भूजल राज्यमंत्री
अशोक चांदना- खेल, राज्यमंत्री
भंवर सिंह भाटी- ऊर्जा,वाटर रिसोर्सेज,IGNP राज्यमंत्री
राजेंद्र सिंह यादव- उच्च शिक्षा,योजना,स्टेट मोटर गैराज मंत्री
सुभाष गर्ग- तकनीकी शिक्षा,आयुर्वेद,अल्पसंख्यक मामलात,कृषि राज्यमंत्री
सुखराम बिश्नोई- श्रम स्वतंत्र प्रभार,फैक्ट्री-बॉयलर और राजस्व राज्यमंत्री
बृजेंद्र ओला- परिवहन मंत्री स्वतंत्र प्रभार
मुरारी लाल मीणा- कृषि मार्केटिंग स्वतंत्र प्रभार,पर्यटन सिविल एविएशन राज्य मंत्री
राजेंद्र सिंह गुढ़ा- सैनिक कल्याण स्वतंत्र प्रभार होमगार्ड और सिविल डिफेंस स्वतंत्र प्रभार,पंचायती राज और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री
जाहिदा खान- विज्ञान और तकनीकी स्वतंत्र प्रभार,प्रिंटिंग और स्टेशनरी स्वतंत्र प्रभार, प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा, कला, संस्कृति, साहित्य और पुरातत्व विभाग राज्यमंत्री