विनय एक्सप्रेस समाचार, अजमेर। राजस्व मंडल में सीधी भर्ती पटवार प्रतियोगी परीक्षा-2021 से अस्थायी रूप से चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन कार्यक्रम के तहत 11339 में से अब तक 10166 अभ्यर्थियों ने स्क्रीनिंग में भाग लिया जबकि 1173 अनुपस्थित रहे। राजस्व मंडल अध्यक्ष श्री राजेश्वर सिंह के निर्देशानुसार दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम में भाग लेने से वंचित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन का एक और अवसर प्रदान किया जा रहा है।
राजस्व मंडल के निबन्धक डॉ. मोहनलाल यादव ने बताया कि आरएएस परीक्षा अथवा अपरिहार्य कारणों से तय कार्यक्रम के दौरान दस्तावेज सत्यापन कराने से वंचित रहे अभ्यथियों को 30 व 31 मार्च को दस्तावेज सत्यापन का अंतिम अवसर दिया जायेगा।
राजस्व मंडल की उप निबंधक (भू अभिलेख) दीप्ति शर्मा ने बताया कि राजस्व मण्डल अजमेर में गत 21 फरवरी से दस्तावेज सत्यापन कार्य आरंभ हुआ। इसमें अब तक टीएसपी व नान टीएसपी के 10 हजार 166 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जा चुका है। अनुपस्थित रहे 1173 अभ्यर्थियों को राहत प्रदान करते हुए मंडल प्रशासन की ओर से निर्धारित आरक्षित तिथियों 30 मार्च 2022 एवं 31 मार्च 2022 में से किसी भी एक दिन उपस्थित होकर दस्तावेजों सत्यापन कार्य करवाने का अवसर प्रदान किया गया है। इसके पश्चात किसी भी अभ्यर्थी को दस्तावेज सत्यापन का अवसर नहीं दिया जाएगा।