विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री सुरेश मोदी ने शुक्रवार को बोर्ड की प्रथम बैठक लेकर सदस्यों से व्यापारियों के कल्याण के लिए की जाने वाली कार्यों की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बोर्ड का मकसद सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ व्यापारियों तक पहुंचाना है।
श्री मोदी ने कहा कि राजस्थान व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन वर्ष 2018 में किया गया था लेकिन पिछले वर्षों में इस पर कोई खास काम नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि कम समय पर को देखते हुए प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाएगी, ताकि बचे हुए समय में व्यापारियों को ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ दिया जा सके।बैठक में राजस्थान व्यापारी कल्याण बोर्ड के उप नियमों को तैयार कर पंजीयन करवाने] व्यापारियों के पंजीयन के लिए पोर्टल बनाने] पंजीयन के लिए व्यापारियों के स्तर को निर्धारित करने] व्यापारियों के लिए बीमा योजना] बोर्ड कार्यालय के लिए भूमि आवंटन एवं भवन निर्माण के प्रस्ताव] बोर्ड के नाम से खाता खुलवाने] बोर्ड का पेनकार्ड जारी करवाने] व्यापारिक कल्याण निधि के गठन] जिला] राज्य] राष्ट्रीय स्तर पर व्यापारिक अवार्ड योजना] जिला स्तरीय समितियों में व्यापारिक संगठनों को प्रतिनिधित्व देने] व्यापारिक संगठनों के साथ संवाद कार्यक्रम सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर वित्त] श्रम] वाणिज्य कर सहित कई विभागों के आला अधिकारियों के अलावा बोर्ड की सदस्य श्रीमती ज्योति खंडेलवाल] श्री अशोक जैन] श्री दामोदर प्रसाद गर्ग] श्री प्रहलाद झूरिया] श्री मनीष राठी] श्री मुकेश भाटिया] श्री बाबूलाल गुप्ता उपस्थित रहे।