राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल : पूगल में ब्लॉक स्तरीय  प्रतिस्पर्धाएं सम्पन्न

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के तहत पूगल में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का गुरुवार को समापन हुआ।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि  प्रधान गौरव चौहान ने कहा कि पूगल में शीघ्र ही खेल मैदान विकसित करवाया जाएगा, जिससे आगामी आयोजन को और अधिक सफल बनाया जा सकेगा।

साथ ही गांव की प्रतिभाओं को प्रैक्टिस करने की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अच्छा वातावरण मिले, इसके मद्देनजर प्रत्येक ग्राम पंचायत में पुस्तकालय और वाचनालय बनाने की घोषणा की। मुख्य अतिथि  द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पदक देकर सम्मानित किया गया।


कबड्डी फाइनल जीतने पर महादेववाली सरपंच मंशाराम सियाग द्वारा सभी खिलाड़ियों को चांदी का सिक्का भेंट करने की घोषणा की गई ।  कई अन्य भामाशाहों ने भी नगद इनाम देकर खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया। सभी मैच रेफरी (शारीरिक शिक्षकों) अन्य सहयोगी स्टाफ को भी स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।


ये टीमें रही विजेता
इससे पहले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में प्रतियोगिता के अंतिम दिन 2 मैच खेले गए। इनमें महिला खो-खो फाइनल में शिवनगर की टीम ने तख्तपुरा को हराकर विजेता बनी। इसी प्रकार पुरुष कबड्डी फाइनल में  महादेववाली की टीम ने फाइनल जीतकर जिला स्तर पर अपना स्थान पक्का किया।


कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी  सीता शर्मा, एसीबीईओ रामप्रताप मीना, सहायक विकास अधिकारी प्रभात परिहार, केशराराम सुथार, सीबीईओ प्रतिनिधि राजकुमार जाखड़ और अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण और क्षेत्र के जन प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।