विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में राज्य स्तर पर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में बीकानेर ने फाइनल में जैसलमेर को हराकर खिताब जीत लिया ।
जिला खेल अधिकारी श्रवणराम भाम्भू,दल प्रभारी बजरंगलाल जाट व टीम कोच शाशि ओमप्रकाश बिशनोई ने बताया कि फाइनल मुकाबले में बीकानेर जिले की ग्राम पंचायत बज्जू खालसा ने टॉस जीतकर फील्डिंग करते हुए जैसलमेर को 10 ओवर के मैच में 56 रन पर ऑल आउट कर दिया। मैच में राजकुमार गोदारा व बिशनाराम गोदारा ने 4-4 विकट लिए। जवाब में उतरी बीकानेर की बज्जू खालसा ने 3.1 ओवर 2 विकट खोकर 6 विकट से फाइनल मुकाबला जीत लिया। फाइनल मुकाबले में कप्तान अभिषेक ईशरवाल ने 27, अजित गोदारा ने 18 रन बनाए।
टीम में अभिषेक(कप्तान),राजकुमार गोदारा,गोपाल ज्याणी,देविलाल भाम्भू,बिशनाराम गोदारा, राधाकिशन कड़वासरा,छोटूराम पुनिया,विकास गोदारा,राकेश झोदकरण,संदीप ईशरवाल,अनिल ईशरवाल, श्रीचंद गोदारा,श्रीचंद खिलेरी खिलाड़ी रहे। कोच शारीरिक शिक्षक ओमप्रकाश बिशनोई थे।