26 से प्रारंभ होंगे राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल

जिला कलेक्टर के निर्देश पर क्रियान्वयन समिति का हुआ गठन

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। मुख्यमंत्री बजट घोषणा की अनुपालना में नगरपालिका/नगरपरिषद / नगर निगम स्तर पर खेल प्रतिभाओं की खोज कर आगे लाने के लिए राज्य खेलों की तर्ज पर वार्ड स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तरीय राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेल 2022-23 का आयोजन दिनांक 26 जनवरी से किया जायेगा। जिले में ब्लॉकवार उक्त खेलों के सफल आयोजन के लिए जिला कलेक्टर पीयूष समारिया के निर्देश पर सभी ब्लॉक के उपखंड अधिकारियों के संयोजन में सात सदस्यों की क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार उक्त समिति के द्वारा राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेलों के सफल आयोजन हेतु नगरपालिका/ नगरपरिषद / नगर निगम स्तर पर टीमों / खिलाड़ियों के ऑनलाईन पोर्टल पर अधिकाधिक पंजियन, टीमों का गठन कर पोर्टल पर अपलोड करवाने, खेलों की तैयारी, आयोजन, रेफरी की व्यवस्था, खेल मैदानों का चिन्हिकरण, दो सेट खेल उपकरणों का क्रय, भोजन-पानी की व्यवस्था, विजेता टीमों को जिला स्तर में भाग लेने की व्यवस्था, सांस्कृतिक संध्या तथा राजकीय योजनाओं के प्रचार प्रसार संबंधित कार्य किये जायेगें। साथ ही उक्त समिति द्वारा टीमों/खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन हेतु 5 अथवा 10 शारीरिक शिक्षकों का नियोजन अपने स्तर से किया जायेगा एवं अधिकाधिक संख्या में खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित किया जायेगा। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल वार्ड स्तर, जिला स्तर एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 7 खेलों में आयोजित की जाएगी जिसमें कबड्डी, टेनिसबॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स (100 मी. 200 मी. व 400 मी.),बास्केटबॉल बालक एवं बालिका दोनों वर्ग के लिए तथा खो खो बालिका वर्ग के लिए एवं फुटबॉल केवल बालक वर्ग के लिए आयोजित की जाएगी। इन प्रतियोगिताओं में किसी भी उम्र का खिलाड़ी भाग ले सकता है एवं ब्लॉक स्तर की विजेता टीम जिला स्तर में भाग लेगी एवं जिला स्तर की विजेता टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए खिलाड़ी व्यक्तिगत रूप से या टीम के रूप में rajolympic. rajasthan. gov. in पोर्टल पर जन आधार के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। शहरी ओलंपिक खेलों के तहत नगर पालिका/ नगर परिषद/ नगर निगम स्तरीय खेलों का आयोजन 26 जनवरी से 31 जनवरी तक, जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 13 से 16 फरवरी तक तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 25 से 28 फरवरी तक होना प्रस्तावित है ।